दोस्तों आज की इस पोस्ट में आपको बताउगा की Bandhan Bank के Account का Balance मोबाइल से कैसे चेक करे ।
हम जानेगे कि आप अपने कीपैड मोबाइल से आपने Bank Account Balance कैसे देख सकते है। घर बैठे ही अपने Bandhan Bank के Account का Balance Check कैसे करे।
आज के समय में किसी को भी Time नही होता है और आप अपनी Bank का Balance Check करने के लिए बैंक जाये और बैलेंस चेक करके आये ब्रांच में जाना काफी मुश्किल है।
इसी को ध्यान में रखते हुए हम और Bandhan Bank आप सब के लिए घर बेठे Balance जानने की सुविधाएँ लेकर आये है। आप बिना Bank जाए बैंकिंग से सम्बंधित अधिकतर काम घर बैठे ही कर सकते है।
Bandhan Bank बैलेंस कैसे चके करे:-
Bandhan Bank का Balance जानने के लिए आपको आपका Mobile number आपके Bank Account के साथ Register होना आवश्यक है।
Advertisement
अपने Bandhan Bank Account का Balance Check करने के लिए आपको यह Number डायल करना है 9223008666 इसका कोई चार्ज नहीं कटेगा क्योकि Number Dial होने के बाद Call Automatic Disconnect हो जाएगा। कुछ ही Seconds मे आपको SMS मिल जायेगा जिसमे आपका Bank Balance आएगा।
SMS के द्वारा बैंक बैलेंस चेक करने का तरीका:-
SMS से भी आप बंधन बैंक का बैलेंस चेक कर सकते हो Account का Balance Check करने के लिए आपको Bank में Register Mobile Number से Message करना होगा।
9223011000 इस नंबर पर BAL <Account Number> यह मैसेज लिखकर भेजना होगा उसके तुरंत बाद आपको एक मेसेज मिलेगा जिस में आपके अकाउंट का बैलेंस लिखा हुआ मिलेगा । Bank Official Website .
Mini Statement Check करने के लिए:
अगर आप अपने Bandhan Bank Account का Mini Statement यानि Last के 5 Transactions Details देखना चाहते है तो इस Number को डायल करे 9223008777 डायल करने के बाद Call Automatic Disconnect हो जायेगा और कुछ ही Seconds मे आपको SMS मिल जायेगा। जिसमे आप अपने बैंकअकाउंट के Last 5 Transactions देख सकते हैं।

Miss Call Service List यह भी चेक करे:-
तो दोस्तों आज की यह ब्लॉग पोस्ट केसी लगी | और आपका कोई सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके जरुर बताना धन्यवाद्।