( KVB ) Karur Vysya Bank का Balance & Mini Statement

हेल्लो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम Karur Vysya Bank Balance & Mini Statement चेक करना सीखेगे ।

आज के समय में आप घर बेठे अपने मोबाइल से बैंक बैलेंस चेक कर सकते है । दिन प्रति दिन इंडिया डिजिटल होता जा रहा है । पहले के समय में तो हमें बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए बैंक ब्रांच या एटीएम जाना पड़ता था ।

परन्तु आज के समय में आप अपने मोबाइल से मिस्ड कॉल करके भी अपना Bank Balance & Mini Statement चेक कर सकते है । मिस्ड कॉल सर्विस का यूज़ करने के लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर होना ।

KVB-Karur-Vysya-Bank-Balance-chek-by-missed-call-number
KVB-Karur-Vysya-Bank-Balance-chek-by-missed-call-number

Missed Call से Balance कैसे चेक करे:-

Karur Vysya Bank Balance चेक करने के लिए आपको बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर से 09266292666 इस नंबर पर कॉल करना है । कॉल अपने आप कट जायेगा ।

उसके कुछ देर बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर Message मिलेगा । जिसमें आपके अकाउंट में उपलब्द पूरा बैलेंस बता दिया जायेगा ।

Advertisement

Karur Vysya Bank का Mini Statement कैसे चेक करे:-

Missed Call से Karur Vysya Bank Mini Statement चेक करने के लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर होना जरुरी है । उसके बाद आपको इस नंबर 09266292665 पर कॉल करना है कॉल डायल करने के बाद अपने आप कट जाएगा ।

क्योकि यह मिस्ड कॉल सर्विस है । उसके कुछ देर के बाद आपको एक मैसेज मिलेगा जिस में आपके बैंक अकाउंट का लास्ट 3 transactions की जानकारी मिल जाएगी ।

KVB Bank Customer Care Number:-

  • For Indian Customer :- 1860 2581916.
  • Out of India Customer:- +9144 66217600.
  • KVB Bank Mail Id:- customersupport@kvbmail.com.
  • Bank Website:- Click here.

Mobile Banking:-

Karur Vysya Bank की मोबाइल बैंकिंग के लिए आपको अपने फ़ोन में KVB bank का App इनस्टॉल करना है उसके बाद आप Customer Id और पासवर्ड बना कर लॉग इन कर ले । मोबाइल बैंकिंग Aap से बैंकिंग से रिलेटेड सरे काम किये जा सकते है । जैसे की Bank Balance & Mini Statement, fund Transfer यह सरे कम की जा सकते है ।

Missed Call से कस्टमर Id चेक करे:-

हर एक अकाउंट की कस्टमर ID होती है जो की आपके बैंक अकाउंट की पासबुक पर लिखी होती है । अगर आपको पासबुक आपके पास नही है तो आप Missed Call से Customer ID चेक करने के लिए , बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर से इस 08882101234 नंबर पर कॉल करना है ।

कॉल अपने आप कट जायेगा । उसके कुछ देर बाद आपको एक मेसेज मिलेगा जिस में आपके अकाउंट Customer Id लिखी हुई मिलती है ।

इन बैंक की मिस्ड कॉल सर्विस के बारे में भी जाने:-

आज का यह लेख कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताना धन्यवाद् ।

Leave a Comment