आज इस लेख में हम जानेगे की आप अपने मोबाइल से Kotak Bank का Balance & Mini Statement कैसे चेक कर सकते है ।
Mobile से बैलेंस चेक करना इतना आसन हो गया है । की कोई छोटा बच्चा भी बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकता है । बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए बहुत सारे तरीके है । जैसे Missed Call , SMS , Net Banking , Mobile Banking, ATM , Bank Branch इन सब माध्यमो से आप बैंक का बैलेंस चेक कर सकते है ।
Missed Call से Kotak Bank का बैलेंस चेक करे:-
अगर आप मिस्ड कॉल से बैलेंस चेक करना चाहते है तो Kotak Bank में आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर होना चाहिये । आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर से 1800 274 0110 इस नंबर पर कॉल करना है । कॉल अपने आप डिसकनेक्ट हो जायेगा उसके बाद आपको एक मैसेज प्राप्त होगा । जिसमें आपके बैंक अकाउंट में उपलब्द बैलेंस लिखा हुआ मिलेगा ।
Kotak Bank में मिस्ड कॉल सर्विस एक्टिवेट करे :-
Missed Call करने के बाद आपके पास मैसेज नही आ रहा है । तो आप इस नंबर 9718566655 पर बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर से कॉल करना है । कॉल अपने आप डिसकनेक्ट हो जायेगा । उसके तुरंत बाद आपको Welcome मैसेज प्राप्त होगा ।
इन बैंक की भी मिस्ड कॉल सर्विस जाने:-
Advertisement
- Axis Bank Balance Missed Call Number .
- HDFC Bank Balance Missed Call Number.
- ICICI Bank Balance Missed Call Number .
- Missed Call से SBI बैंक का बैलेंस कैसे चेक करे
SMS से Bank Balance कैसे देखे:-
आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से एक मैसेज करना है । BAL लिख के आप इन में से किसी भी एक नंबर पर 9971056767 or 5676788 भेज दे । तुरंत बाद आपक एक मैसेज मिलेगा । जिसमे आपके अकाउंट में उपलब्द बैलेंस लिखा हुआ मिलेगा ।

Mobile Banking :-
Kotak Bank का मोबाइल App डाउनलोड करेक उसमे लॉग इन करे सेलेक्ट बैंकिंग पर क्लिक करे उसके बाद आपको सेलेक्ट करना है । अकाउंट एक्टिविटी इस के द्वारा आप अपने अकाउंट का बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते है ।
Mini Statement कैसे देखे:-
Kotak Bank के अकाउंट का Mini Statement देखने के लिए आपको यहाँ क्लिक करना होगा । उसके बाद आपको अपने बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर व् DOB इंटर करके Send OTP पर क्लिक करना है । OTP इंटर करके सबमिट करने के बाद आप e-Statement डाउनलोड कर सकते है ।
Kotak Bank Customer Care Number:-
- अगर आपके बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट में कोई प्रोब्लम है तो आप कस्टमर care में बात करे ।
- 1860-266-2666
- 1860-266-0811
- 1800 209 0000 ( Toll Free ) 24*7
दोस्तों आज का ब्लॉग पोस्ट कैसा लगा और आपका कोई सुझाव हो तो कमेंट करके जरुर बतना ।