हेल्लो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेगे की आप Kotak 811 Saving Bank Account Online कैसे खोलते है ।
आज के समय में सारे काम ऑनलाइन होने लगे है । Kotak Mahindra प्राइवेट बैंक भी घर बेठे ऑनलाइन अकाउंट खोलने का ऑप्शन देती है । जिससे ग्राहक को अकाउंट खुलने में परेशानी नही हो । ग्राहक अपने मोबाइल से ही बैंक अकाउंट खोल सकते है । Online Kotak 811 बैंक अकाउंट खोलने की पूरी प्रोसेस ऑनलाइन है । केवल आपको अकाउंट खुलाने के बाद आपको एक साल के अन्तराल में आपको फिजिकली बैंक में जाकर KYC करवानी है ।

Saving Account Kotak 811 फायदे:-
- जीरो बैलेंस में अकाउंट खुल जाता है ।
- इसमे आपको वर्जुअल डेबिट कार्ड मिलता है ।
- इसमे आपको 6% की दर से ब्याज मिलता है ।
- नेट बैंकिंग यूज़ कर सकते है ।
- मोबाइल बैंकिंग यूज़ कर सकते है ।
Kotak Mahindra 811 का अकाउंट कैसे खोले :-
अपने मोबाइल से अकाउंट खोलने के लिए आपको अपना आधार कार्ड और Pan कार्ड दोनों साथ लेकर आप Kotak Mahindra बैंक का Mobile App Install करना है । उसके बाद निचे बताये गये स्टेप को फॉलो करे ।
How to Open Kotak Mahindra Bank Account
- फर्स्ट स्क्रीन पर आपको दिखाई देगा । Get Start Now पर क्लिक करे ।
- नेक्स्ट स्क्रीन पर आपका पूरा नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल id डाल कर Open Now पर क्लिक करे ।
- नेक्स्ट पेज में आपके मोबाइल नंबर पर आई हुई OTP डालकर Next पर क्लिक करना है ।
- आगे आपको पूछेगा की अकाउंट खोलने के लिए आप आधार कार्ड की डिटेल देनी होगी ।
- दुसरे पेज में आपको आधार कार्ड और Pan कार्ड दोनों के नंबर डालने है । Next पर क्लिक करना है ।
- आगे Terms & Conditions को स्वीकार करने के लिए बोलेगा । Continue पर क्लिक करे ।
- नेक्स्ट पेज में आपको OTP इंटर करनी है । आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर मिली है ।
- आपकी इनकम और माता पिता का नाम DBO इत्यादी जानकरी डालनी है ।
- लास्ट में आपको 6 डिजिट का Mpin सेट करना होता है ।
- नेक्स्ट स्क्रीन में आपको Congratulations मेसेज मिलेगा ।
- उसके निचे आपको अकाउंट की डिटेल मिल जायगी ।
Kotak बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करने का तरिका :- क्लिक करे
Advertisement
अब आपका अकाउंट Kotak 811 बैंक में ओपन हो गया है । सर आपको 1 साल के अंदर जब भी टाइम मिले तो टाइम निकाल कर आप बैंक में विजिट करके अपने अकाउंट की KYC कर सकते है ।
दोस्तों आज की यह ब्लॉग पोस्ट कैसी लगी ? और आपको कोई सुझाव या प्रशन हो तो आप हमें कमेंट करके जरुर बताना ।
nice work bro