Karnataka Bank Balance & Mini Statement check Number in Hindi

हेल्लो फ्रेंड्स आज के इस आर्टिकल में हम जानेगे कि आप Karnataka Bank Balance & Mini Statement कैसे check करते है ।

आज के समय में बैंक का बैलेंस चेक करना बहुत ज्यादा आसान हो गया है । पहले हमें बैंक का बैलेंस चेक करने के लिए बैंक या ATM ही जाना पड़ता था । परन्तु आज के समय में ऐसा नही है बैंक का बैलेंस घर बैठें अपने मोबाइल से चेक कर सकते है ।

इस आर्टिकल में हम Missed Call से Karnataka Bank के अकाउंट का Balance और Mini Statement चेक करना सीखेगे:-

Missed Call से बैलेंस कैसे चेक करे:-

Karnataka Bank Balance मिस्ड कॉल से चेक करने के लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर होना चाहिए । आपको केवल बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर से 1800 425 1445 इस नंबर पर कॉल करना है कॉल अपने आप कट जायेगा ।

तुरंत बाद आपके पास एक मैसेज आयेगा । मैसेज में आपके अकाउंट में उपलब्द बैलेंस लिखा हुआ मिलेगा । अगर आपके Karnataka Bank में दो अकाउंट है उनमे एक ही मोबाइल नंबर रजिस्टर है । ऐसे में जो लेटेस्ट अकाउंट है उस का बैलेंस बताया जायेगा ।

Advertisement

Karnataka-Bank-Balance-Mini-Statement
Karnataka-Bank-Balance-Mini-Statement

इन बैंक की मिस्ड कॉल सर्विस के बारे में भी जाने:-

Mobile Banking से चके करे Balance:-

अगर आपके एक से ज्यादा अकाउंट है तो आप अपने अकाउंट का बैलेंस कर्नाटक बैंक की App को डाउनलोड करके चेक कर सकते है । PlayStore पर जाकर आप KBL mPassbook के नाम से App को डाउनलोड कर सकते है । जिसमे आपके सारे अकाउंट अक बैलेंस दिखया जाता है ।

Missed Call से Mini Statement चेक करे:-

Mini Statement check करने के लिए , बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर से आपको एक कॉल करना है 1800 425 1446 इस नंबर पर कॉल करे । कॉल अपने आप कट जायेगा । उसके तुरन्त बाद आपको एक मैसेज मिलेगा जिस में आपको लास्ट 3 या 5 transaction की डिटेल मिल जाएगी ।

Karnataka Bank Customer Care Number :-

  • 1800 425 1444
  • 080-22021507
  • 080-22021508
  • 080-22021509
  • Customer Care से बात करने के लिए आप निचे दिये गए नंबर पर बात कर सकते है ।
  • अगर मिस्ड कॉल करने के बाद मेसेज नही आ रहा है तो कॉल करके कस्टमर care से बात करे ।
  • बैंक से रिलेटेड कोई भी जानकारी के लिए कॉल करे कस्टमर care को ।

दोस्तों आज का यह आर्टिकल कैसा लगा ? और आपका कोई सुझाव या प्रशन है तो आप हमें कमेंट करके जरुर बताना ।

Leave a Comment