Jio का Balance & Data कैसे चेक

हेल्लो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जाने की आप अपनी Jio Balance & Data कैसे चेक करे ?

आज के समय में अधिकतर इन्टरनेट यूजर के पास Jio SIM है । आप जिओ sim का तो यूज़ करते है पर आपको यह पता नही चलता की आपका इन्टरनेट कितना यूज़ हुआ है । और अपना प्लान कितने दिन के लिए एक्टिवेट रहेगा । इन सब के बारे में हम इस आर्टिकल में जानेगे । Jio Balance & Data चेक करने के दो तरीके है ।

Jio Balance & Data Check

Balance चेक करने के तरीके जाने :-

आपके पास Jio Balance & Data चेक करने के 3 आप्शन होते है उनके बारे में हम बाद मे जानेगे । उससे पहले आपको बेनिफिट की बात देता हु आपको । दुसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए बैलेंस करवाते है । तब आपको प्रत्येक 10 रूपये के साथ 1 GB डाटा मिलता है । उसे आप यूज़ कर सकते है ।

एक्स्ट्रा बेनिफिट के लिए MyJio App में निचे की तरफ आपको My Vouchers लिखा हुआ मिलेगा । उन वाउचर को रीडिम करके यूज़ ले सकते है ।

Jio Balance & Data Check By App

MyJio App के द्वारा आप अपने मोबाइल नंबर का बैलेंस चेक करने के लिए आपको App इनस्टॉल करना है । उसके बाद मोबाइल नंबर से लॉग इन करे । My Jio App को Open करते ही आपके डाटा और बैलेंस यूज़ बता या जायेगा जैसे की आप फोटो में देख रहे है । Jio Balance Check By My Jio App

Advertisement

Jio Balance & Data Check By Missed Call Number

आप जिओ sim का बैलेंस मिस्ड कॉल से भी चेक कर सकते है आपको अपने जिओ मोबाइल नंबर से इस 1299 नंबर पर कॉल करना है कॉल अपने आप कट जायेगा । कुछ ही समय में आपके पास मैसेज आएगा जैसा की आप फोटो में दे पा रहे है । Jio Balance Check By Missed Call

Jio Balance & Data Check By SMS

SMS के द्वारा बैलेंस चेक करने के लिए आपको 199 पर BAL लिख कर भेजना है । कुछ ही देर में आपके पास मैसेज आ जायेगा । जिसमे आपकी Jio SIM का बैलेंस बता दिया जायेगा ।

Jio USSD Code Number:-

क्रमांक USSD Code कारण
1 *333# या *367# Main Balance
2 *367*2# SMS Balance
3 *333*1*3*# GPRS / Internet Balance
4 *333*3*1*2# Caller tune Deactivate
5 *1# Mobile Number Check
6 *789# Special Offer
7  *368# या *305*<14 डिजिट पिन># Recharge from scratch card
8 *333 या *369 Customer Care
9 *367*2# Local Minutes Balance
10 *333*3*2*1# Start missed call alert
11 *333*3*2*2# Stop missed call alert
12 *333*3*1*1# Caller tune Activate

दोस्तों में उम्मदी करता हु की आप सीख चुके होगे Jio Balance & Data चेक करने के तरिका । आपको यह ब्लॉग पोस्ट कैसी लगी साथ ही साथ आपका कोई सुझाव हो तो हमें कमेंट करके बता सकते है । धन्यवाद

Leave a Comment