हेल्लो दोस्तों आज के इस Blog Post में हम जानेगे की Indusind bank के अकाउंट का बैलेंस कैसे चेक करे ।
Bank Balance Mobile से कैसे Check करे
Indusind bank अपने Customer को घर बेठे अपने Bank Account का Balance जानने की सुविधा देती है जिससे Customer घर बेठे अपने Mobile से Account का Total बैलेंस जान सकते है। इस सुविधा का उपयोग करने के लिए, ग्राहक का मोबाइल नंबर (Mobile Number ) बैंक के साथ जुड़ा हुआ होना चाहिए ।
जिन ग्राहकों ने SMS Banking के लिए अपना Mobile Number Bank में Register है व सीधे इस सुविधा का उपयोग कर सकते हैं। परन्तु आप को जानना है की अपना अकाउंट बैंक से रजिस्टर है या नही ? आप के अकाउंट से पैसे निकले या डाले जाते है तो आपको मेसेज प्राप्त होता है। तब आप का मोबाइल नंबर आप के बैंक अकाउंट से रजिस्टर है ।
Indusind Bank Balance By SMS & Missed Call
SMS & Missed Call
- Missed Call Se Indusind Bank Balance
आपको केवल बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर से 18002741000 इस नंबर पर Missed Call करना है । कॉल अपने आप ही कट जायेगा । उसके कुछ ही देर बाद Bank Account में उपलब्द Balance बता दिया जायेगा ।
- SMS Se Indusind Bank Balance
बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर से एक मेसेज करना है । टाइप करे BAL और इस 9212299955 पर भेज दे । उसके कुछ उसके कुछ ही देर बाद बैंक अकाउंट में उपलब्द बैलेंस बता दिया जायेगा ।

Mini Statement Check Kaise Kare:-
Indusind Bank का Mini Statement चेक करने के लिए आपको एक मेसेज करना है । मेसेज में लिखे MINI और इस 9212299955 पर बैंक में Register Mobile number से भेज दे । उसके बाद आपके पास मेसेज आयेगा जिसमे आपके बैंक अकाउंट के लास्ट 3 ट्रांजेक्शन की डिटेल्स मिल जाएगी ।
Advertisement
Indusind Bank Customer Care Number:-
- 18605005004
- 022 4406 6666
- 022 44066666
इन बैंक की मिस्ड कॉल सर्विस के बारे में भी जाने :-
दोस्तों आज की यह ब्लॉग पोस्ट कैसी लगी और आपका कोई सुझाव हो तो वो कमेंट करके जरुर बतना धन्यवाद ।