हेल्लो दोस्तों आज की इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको Indian Overseas Bank {IOB} का Balance और Mini Statement चेक करने के तरीके सिखायेगे।
अब आप अपने कीपैड मोबाइल से भी अपने Bank Balance चेक कर सकते हो। आज के समय में अधिकतर बैंक के सारे काम घर बेठे होने लग यह है। और आप हमारी वेबसाइट पर बैंक से सम्बन्धित जानकरी प्राप्त कर सकते है।
Bank Balance & Mini Statement Kasie Check Kare ? :-
आज के समय में किसी को भी टाइम नही होता है। की अपने Bank का Balance Check करने के लिए अपने Bank ब्रांच या ATM में जाकर Balance Check करे। तो आज हम आपको दो तरीके से Balance और Mini Statement चेक करना । बताएगे जिससे आप अपने बैंक का बैलेंस चेक कर सकते हो वो भी बिना किसी चार्ज के चेक करना।
Missed Call Se Indian Overseas Bank ka Balance Check:-
Bank Offical Website. Missed Call से Balance चेक करने के लिए आपका Mobile Number Bank Account में रजिस्टर होना चाहिए है। अगर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर है। तो आपको अपने मोबाइल से इस 9210622122 पर कॉल डायल करना है।
कॉल अपने आप कट जायेगा उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक मेसेज मिलेगा। जिसमें आपका बैंक का बैलेंस लिखा हुआ मिलेगा।
Advertisement
SMS से IOB Bank का बैलेंस कैसे चेक करे:-
SMS से IOB बैंक का बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपने Register Mobile Number से एक Message भेजना होगा। यह सर्विस आप तब यूज़ ले सकते हो जब आपके इंडियन ओवरसीज बैंक के दो या तीन Account हो तब इस सर्विस का यूज़ किया जाता है।
मैसेज में टाइप करे ( BAL /space/ last 4 digit Account Number ) उदाहरण : BAL 1234 यह टाइप करके इस 84240 22122 पर भेजना है । उसके तुरंत बाद आपको एक मेसेज मिलेगा जिसमें आपके अकाउंट में उपलब्द बैलेंस को बता दिया जायेगा ।

SMS से IOB Bank का मिनी स्टेटमेंट कैसे चेक करे:-
इंडियन ओवरसीज बैंक अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट चेक करने के लिया आपको बैंक में Register Mobile number से sms करना होगा। जो इस प्रकार MINI /space/ last 4 digit Account Number
उदाहरण : MINI 1234 यह मैसेज टाइप करके इस 84240 22122 नंबर पर भेज दे। आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आपके लास्ट 5 ट्रांजेक्शन का मिनी स्टेटमेंट मिलता है।
MMID Number कैसे जनरेट करे:-
MMID नंबर जनरेट करने के लिए आपको बैंक में रजिस्टर Mobile Number से आपको Message करना है। इस 84240 22122 नंबर अपर MMID टाइप करके उसके बाद आपको एक मेसेज मिलेगा जिसमे आप MMID लिखा हुआ होगा ।
- Indian Overseas Bank Customer Care Number:- 1800 425 4445.
दोस्तों आज की यह ब्लॉग पोस्ट किसी लगी और अगर आपका कोई सुझाव है तो आप कमेंट करके जरुर बताना धन्यवाद।