हेल्लो फ्रेंड्स इस लेख में हम बात करेगे की आप अपने IDFC first bank का balance & mini statement कैसे चेक करे ।
आप 5 तरीके से IDFC First Bank का बैलेंस चेक कर सकते है जो निम् लिखित है:-
- Missed Call
- SMS Banking
- Mobile Banking
- ATM
- Bank Branch
1. IDFC first bank का बैलेंस चेक करे:-
missed call से Balance Check करने के लिए बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर से 1800 2700 720 इस नंबर पर कॉल डायल करना है । कॉल अपने आप कट जायेगा । उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर मेसेज के द्वारा आपका उपलब्द बैलेंस बता दिया जाता है ।

2. SMS से बैलेंस चके करे:-
sms से Balance Check करने के लिए आपको अपने Bank में Register Mobile Number से 9289289960 इस नंबर पर मेसेज करना है । BAL <Space><Last 4 digits of account. यह मेसेज भेजने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर उपलब्द बैलेंस का मेसेज मिलता है ।

SMS से मिनी स्टेटमेंट चेक करे:-
IDFC first bank अकाउंट के लास्ट 3 ट्रांजेक्शन देखने के लिए आपको एक sms करना । 9289289960 इस नंबर पर मैसेज करना है TXN <Space><Last 4 digits of account number> . उसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर मैसेज के द्वारा लास्ट 5 ट्रांजेक्शन की जाकारी दी जाती है ।
Advertisement

3. Mobile Banking से बैलेंस चेक करे:-
बैंक का मोबाइल App डाउनलोड करके आप अपने अकाउंट का बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते है । IDFC FIRST Bank. App को इनस्टॉल करने के बाद आप अपने अकाउंट में लॉग इन करके बैंक बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट चेक कर लिया है। Bank Offical Website.
IDFC first bank में Cheque book के लिए अप्लाई:-
आप बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर से sms के द्वारा चेकबुक के लिए अप्लाई कर सकते है । CHQBK <Space><Last 4 digits of account number> . यह मेसेज इस 9289289960 पर भेजना है । अब आपकी चेकबुक के लिए अप्लाई हो गया है ।

Block Debit (ATM ) :-
Debit या ATM कार्ड को sms के द्वारा ब्लाक कर सकते है । ब्लॉक करने के लिए आपको बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर से sms करना है । इस नंबर 9289289960 पर BLOCK <Space><Last 4 digits of card number> लिखे और भेज दे ।

अधिक जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करे:-
दोस्तों आज का यह आर्टिकल कैसा लगा ? और आपका कोई प्रशन या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके जरुर बताना ।