आज के इस आर्टिकल में आपको बताने वाला हूँ कि आप अपने Mobile से ICICI Bank में Zero Balance ज़ीरो बैलेंस अकाउन्ट कैसे ओपन कर सकते हैं जिसमें आपको एक Credit Card भी दिया जाएगा।
इस Credit Card की ख़ास बात यह है कि इसमें ना कोई ऐनुअल फीस होगी और ना ही कोई जॉइनिंग फीस होगी। और इसके लिए आपसे कोई इनकम प्रूफ भी नहीं लिया जाएगा।
लेकिन इस अकाउन्ट की एक कंडिशन भी है कि आप को अगले 12 महीनों के लिए एक ₹10,000 की एफडी ओपन करानी होगी जिसमें आपको 5% का इंटरेस्ट भी दिया जाएगा।
Type Of Bank Account:-
- Insta Save Account
- Insta save FD Account
Insta Save Account में आपको ऐवरिज मंथली बैलेंस ₹10,000 रखना होगा बाकी इसमें आपको चेक बुक Debit Card और Net Banking फैसिलिटीज मिलेंगी।

Insta Save FD यह ज़ीरो बैलेंस अकाउन्ट है। इसमें अगर आप कोई भी अमाउंट नहीं रखेंगे तब भी आपसे कोई पेनल्टी नहीं ली जाएगी। लेकिन इसमें कंडिशन है कि आपको कम से कम ₹10,000 की एफडी करानी होगी। कम से कम 12 महीनों के लिए, जिसमे आपको 5% का इंटरेस्ट भी दिया जाएगा।
ICICI Bank Zero Balance Account Open:-
सबसे पहले आपको बैंक की वेबसाइट पर जाना है जिसका नाम है buy.icicibank.com उसके बाद में निचे दिए गए विडियो को अच्छे से देखे पुरे स्टेप को फ़ॉलो करे ।
Insta Save FD Account के फायदे:-
- कॉंप्लिमेंटरी ₹50,000 का एयर एक्सीडेंट इन्सुरेंस मिल जाएगा।
- ₹50,000 का परचेस प्रोटेक्शन मिल जाएगा।
- इसमें आपको इंटरनेट बैंकिंग और आईमोबाइल बैंकिंग दोनों मिलेगी ।
- साथ ही इसमें आपको ईमेल स्टेटमेंट भी मिलेगा। हर महीने आपकी ईमेल आई डी पर स्टेटमेंट आया करेगा
- इसमें आपको आइसीआइसी बैंक इन्स्टैंट, प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड मिलेगा
- जिसमें आप हर खरीदारी पर रिवॉर्ड पॉइंट अर्ण कर सकते हैं।
- इसके अलावा हर महीने बुक माइ शो से अगर आप टू मूवी टिकट बुक करते हैं तो आपको ₹100 का डिस्काउंट मिलेगा
- सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें न तो कोई जॉइनिंग फीस है और ना ही कोई ऐनुअल फीस है और ना ही आपसे कोई इनकम प्रूफ का डॉक्यूमेंट मांगा जाएगा।
- इसके अलावा इसमें आपको एक डेबिट कार्ड भी दिया जाएगा।
- जिसकी स्पीड लिमिट है। ₹1,00,000 पर डे, जिसमें आप ₹50,000 रोजाना भी ड्रॉप भी कर सकते हैं।
- चार्जेस की बात करें तो मंथली एवरेज बैलेंस रहेगा ।
- नील मतलब की, एक ज़ीरो बैलेंस अकाउन्ट है और डेबिट कार्ड के लिए आपको वॅन ₹150 हर साल चार्ज देना होगा।