ICICI Net Banking Registration कैसे करे

हेल्लो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेगे की आप ICICI Net Banking Registration ऑनलाइन कैसे कर सकते है ।

आपने ICICI Bank में अकाउंट खुलवाया है और आप चाहते है । की आप भी Net Banking का यूज़ करे । ICICI Bank Net Banking Registartion करने के लिए आपके पास 2 आप्शन उपलब्द होते है । एक तो आप ऑनलाइन बैंक की वेबसाइट से और दुसरा आप बैंक में जाकरी ऑफलाइन भी नेट बैंकिंग को एक्टिवेट कर सकते है ।

ICICi Bank Net Banking Password

ICICI Net Banking Registration करने के प्रोसेस :- 

Net Banking Registration

  1. सबसे पहले आपको बैंक की वेबसाइट पर जाना है । वेबसाइट .

    होम पेज Open होगा उसे आप स्क्रॉल करे । I Want my Password पर क्लिक करे ।
    जैसा की आप फोटो में देख पा रहे है ।
    ICICI Net Banking

  2. अब आपके सामने एक नया Page Open होगा ।

    इस पेज में आपको Password Generate करने के लिए 3 स्टेप कम्पलीट करने होगे ।
    Click Here to Proceed पर क्लिक करे ।
    ICICI Bank Net Banking Registration

  3. नेक्स्ट पेज में आपको User ID और रजिस्टर मोबाइल नंबर डालना है ।

    User Id आपकी बैंक पासबुक, चेक, वेलकम किट इन सब पर लिखी हुई होती है ।
    User Id & Register Mobile नंबर इंटर करने के बाद Go पर क्लिक करे ।

  4. अगली स्टेप में बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर मैसेज आयेगा जिसमे Unique Number होगा ।

    आपको Unique Number में मैसेज में आये नंबर इंटर करके Go पर क्लिक करना है ।

  5. दुसरे पेज में आपको Strong Password सेट करने के लिए बोला जायेगा ।

    New password में Strong पासवर्ड डाले ।
    Confirm New Password में उसी पासवर्ड को दुवार डाले ।
    उसके बाद Go पर क्लिक करे ।

  6. अब आपने सपल्तापूर्ण ICICI Bank Net Banking में रजिस्ट्रेशन कर लिया है ।

    आपको Successfully Password जनरेट होने का मैसेज मिलेगा। उसके निचे लॉग इन का बटन है ।

  7. लॉग इन के बटन पर क्लिक करके icici bank net banking में लॉग इन कर सकते है ।

    उसके बाद आप आपने अकाउंट का स्टेटस चेक कर सकते है ।

जाने Net Banking के लाभ:-

  • आप आपने मोबाइल या कंप्यूटर से बैंक का बैलेंस चेक कर सकते है।
  • नेट बैंकिंग से आप बिजली बिल, टैक्स और भी किसी ही प्रकार का पेमेंट हो सब नेट बैंकिंग से कर सकते है।
  • आप बचत के लिए FD करना चाहते है तो वो भी आप Net Banking से कर सकते है ।
  • अगर आपको किसी को पैसे भेजने है तो आप नेट बैंकिंग से भेज सकते है।
  • चेक बुक आर्डर कर सकते है।
  • ATM आर्डर कर सकते है उसके साथ एटीएम पिन भी जनरेट कर सकते है ।

ICICI Bank के बारे में और ज्यादा जाने :- 

दोस्तों आज का यह आर्टिकल कैसा लगा । और आपका कोई प्रशन ICICI Net Banking से जुड़ा है या आपका कोई सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके बता

Leave a Comment