हेल्लो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेगे की आप ICICI Bank के मोबाइल App पर कैसे रजिस्ट्रेशन करे ।
ICICI Bank के मोबाइल App का नाम है iMobile इसको आप Google Play Store और App Store से डाउनलोड कर सकते है । बैंक के मोबाइल App के द्वारा आप किसी को भी पैसे भेज सकते है । और सभी प्रकार की सुविधाओं का लाभ ले सकते है ।
iMobile App :-
इस App के द्वारा आप सभी प्रकार के fund ट्रान्सफर कर सकते है । जैसे कि IMPS, RTGS, NEFT, UPI इन सब तरीको से आप पेमेंट भेज सकते है दुसरे अकाउंट में । अपनी बैंक प्रोफाइल में कुछ अपडेट करना हो जैसे की एड्रेस, आधार, पैन कार्ड इस प्रकार की भी सुविधा मिलती है । कुल मिलाके आप बैंक से जुड़े सरे काम आप इस App से कर सकते है । अब हम जानेगे की अपने अच्कोउत्न से इस App में लॉग इन कैसे करे ।

ICICI iMobile Activate कैसे करे :-
- सबसे पहले आपको iMobile App Install करना है ।
- Open करते ही आपको Activate Now बटन पर क्लिक करना है ।
- Activate Now पर क्लिक करते ही रजिस्टर मोबाइल नंबर पर मैसेज चला जाएगा ।
- sim उसी मोबाइल में होनी चाहिए । अपने आप verify हो जायेगा ।
- मेसेज का चार्ज कटेगा । जो की आपके ऑपरेटर पर निर्भर करता है ।
- नेक्स्ट स्क्रीन में आपको लॉग इन करने के 2 आप्शन मिलेगे ।
- 4 डिजिट आप्शन
- इन्टरनेट बैंकिंग यूजर id & पासवर्ड
- 4 डिजिट सलेक्ट करने के बाद आपको 4 अंको का पिन सेट करना है ।
- पिन को एक बार और इंटर करके कन्फर्म करके सबमिट पर क्लिक करे ।
- अब आपको imobile App में लॉग इन करना है । 4 डिजिट का पिन इंटर करके ।
- पहली बार लॉग इन करते समय आपको प्रमाणित करना होगा ।
- ICICI bank के Debit कार्ड के पीछे Alphabet grid के नंबर लिखने है ।
- उसके बाद Avtivate पर क्लिक्क करे ।
अब आपने ICICI Bank के iMobile App में सप्लातापूर्ण लॉग इन कर लिया है । अब आप इस app से मोबाइल बैंकिंग के सारे बेनिफिट ले सकते है ।
ICICI Bank के बारे में और ज्यादा जाने :-
- Missed Call से ICICI Bank Balance कैसे Check करे ।
- ICICI Net Banking Registration कैसे करे ।
- जाने ICICI Bank New Cheque Book कैसे आर्डर करे ।
- ICICI Bank ATM Pin Generate कैसे करे ।
दोस्तों आज का यह आर्टिकल कैसा लगा । और आपका कोई प्रशन या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके जरुर बताये । धन्यवाद
Advertisement