ICICI Bank New Cheque Book कैसे आर्डर करे

हेल्लो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेगे की आप ICICI Bank New cheque Book कैसे आर्डर करे ।

दोस्तों अगर आपका अकाउंट ICICI Bank में है और आप अपने अकाउंट के लिए चेक बुक आर्डर करना चाहते है तो आपके पास चार तरीके है जिनमे से आप किसी एक तरीके से चेक बुक आर्डर कर सकते है । चेक बुक आर्डर करने के निम्न तरीके है ।

  1. Mobile Banking
  2. Net Banking
  3. SMS
  4. ATM & Bank
ICICI Bank Cheque Book

Mobile Banking से चेक बुक आर्डर करे:-

सबसे पहले आपको ICICI Bank की mobile banking के लिए रजिस्टर करना होगा । रजिस्टर करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे । अगर आपने पहले से मोबाइल बैंकिंग के लिए रजिस्टर कर रखा है तो आप निम्न स्टेप फ़ॉलो करे ।

  • सबसे पहले आपको ICICI के मोबाइल App में लॉग इन करना है ।
  • उसके बाद आप होम पेज पर services & aadhaar पर क्लिक करना है ।
  • नेक्स्ट पेज में आपको Cheque Book Service पर क्लिक करना है ।
  • उसके बाद आपको Issue Cheque Book पर क्लिक करना है ।
  • अलगी स्क्रीन में आपको अपना अकाउंट नंबर सलेक्ट करना है ।
  • उसके निचे बैंक में रजिस्टर एड्रेस आएगा । उसे कन्फर्म कर ले ।
  • अब आपको सबमिट पर क्लिक करना है । चेक बुक के लिए अप्लाई हो गया है ।
  • आपकी चेक बुक 10 से 15 दिन में आपके रजिस्टर एड्रेस पर आ जायेगी ।

Net Banking से चेक बुक आर्डर करे:-

सबसे पहले आपको ICICI Bank की Net banking के लिए रजिस्टर करना होगा । रजिस्टर करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे । अगर आपने पहले से नेट बैंकिंग के लिए रजिस्टर कर रखा है तो आप निम्न स्टेप फ़ॉलो करे ।

  • सबसे पहले आपको बैंक की वेबसाइट पर जाना है ।
  • वेबसाइट में लॉग इन करके Menu में Customer Service बटन पर क्लिक करे ।
  • Sub Menu में Service Requests पर क्लिक करे ।
  • नेक्स्ट स्क्रीन में आपको Cheque Book Request पर क्लिक करना है ।
  • एक नया पेज Open होगा जिसमे आपको अपना अकाउंट नंबर सलेक्ट करना है ।
  • बैंक में रजिस्टर एड्रेस लिखा हुआ मिलेगा । अगर आपको उसी एड्रेस पर चेक बुक चाहिए तो Yes को सलेक्ट करे ।
  • उसके बाद सबमिट पर क्लिक करे दे ।

SMS से चेक बुक आर्डर करे:-

SMS से चेक बुक आर्डर करने के लिए आपको बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर से मेसेज करना होगा । sms में आप टाइप करे :- ICBR <SPACE> Last 6 Digits of your account number ( उदाहरण :- ICBR 857496 ) इस प्रकार से sms टाइप करके 5676766 इस नंबर पर भेज दे । रजिस्टर एड्रेस पर आपको चेक बुक आप जाएगी ।

Advertisement

Bank & ATM  से चेक बुक आर्डर करे:-

आप अपने नजदीकी ICICI बैंक की शाखा में जाकर चेक बुक के लिए फॉर्म भर कर जमा करवा दे । आपके घर पर चेक बुक आ जाएगी ।

  • ICICI Bank ATM से चेक बुक अप्लाई करने के लिए एटीएम में कार्ड इंटर करे ।
  • पिन इंटर करके More Option को सलेक्ट करे ।
  • उसके बाद रिक्वेस्ट चेक बुक पर क्लिक करे ।
  • यह सब जानकारी देने के बाद सबमिट पर क्लिक करे ।
  • बैंक में रजिस्टर एड्रेस पर चेक बुक आ जायेगा ।

ICICI Bank के बारे में और ज्यादा जाने:-

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमें जाना की ICICI Bank Cheque Book कैसे आर्डर या अप्लाई कर सकते है । तो आपको यह आर्टिकल कैसा लगा और आपका कोई प्रशन या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है ।

Leave a Comment