हेल्लो दोस्तों आज की इस Post में हम जानेगे की ICICI Bank के Account का Balance कैसे चेक करे।
इस Post में हमारी टीम आपको बताएँगे कि आप घर बैठे ही अपने ICICI Bank के Account का Balance कैसे Check करे। आज समय में किसी को भी टाइम नही होता है।
और आप अपनी Bank का Balance Check करने के लिए ब्रांच में जाना काफी मुश्किल है। इसी को ध्यान में रखकर Bank भी अपने Customers को यह सुविधाएँ देने लगी है। आप बिना Bank जाए बैंकिंग से सम्बंधित अधिकतर काम घर बैठे ही कर सकते है।
ICICI Bank का Balance चके करने का तरीका:
Bank का Balance जानने के लिए आपको आपका Mobile number आपके Bank Account के साथ Register होना आवश्यक है। अपने Bank Account का Balance Check करने के लिए आपको यह Number डायल करना है।
Advertisement
9594612612 इसका कोई चार्ज नहीं कटेगा क्योकि Number Dial होने के बाद Call Automatic Disconnect हो जाएगा। कुछ ही Seconds मे आपको SMS मिल जायेगा जिसमे आप अपना Account Balance देख सकते हैं।
Message से Balance Check करे:-
मैसेज से बैलेंस चेक करने के लिए आपको Bank में रजिस्टर मोबाइल नंबर से मेसेज करना होगा । मैसेज में टाइप करे BAL और भेजे दे। इस 9215 676 766 नंबर से उसके कुछ देर बाद आपके पास मैसेज आयेगा जिस में आपके अकाउंट का बैलेंस लिखा हुआ मिल जायेगा ।
ICICI Bank Mini Statement Check करने के लिए:
अगर आप अपने Bank Account के Last के तीन Transactions Details देखना चाहते है। तो इस Number को डायल करे 9594 613 613 डायल करने के बाद Call Automatic Disconnect हो जायेगा । और कुछ ही Seconds मे आपको SMS मिल जायेगा। जिसमे आप अपना Last 3 Time Transactions देख सकते हैं ।
Message से Mini Statement Check करे:-
मैसेज से मिनी स्टेटमेंट चेक करने के लिए आपको मैसेज करना होगा । मैसेज में टाइप करे ITRAN और इस 9215 676 766 पर भेज दे । उसके कुछ देर बाद आपके Account के लास्ट 3 ट्रांजेक्शन की डिटेल मैसेज के द्वारा मिल जाएगी।
जाने ICICI Bank के बारे में और ज्यादा जाने :-
- ICICI Net Banking Registration कैसे करे ।
- जाने ICICI Bank New Cheque Book कैसे आर्डर करे ।
- ICICI Bank ATM Pin Generate कैसे करे ।
तो दोस्तों आज की यह ब्लॉग पोस्ट केसी लगी ? और आपका कोई प्रशन या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके जरुर बताना धन्यवाद्।
Levitra Da Banco Buy Doxycycline Canada Delivery
Thanks for Reading MukiTalk Article