ICICI Bank ATM Pin Generate कैसे करे

हेल्लो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेगे की आप अपने ICICI Bank ATM Pin Generate कैसे कर सकते है ।

अगर आपने आईसीआईसीआई बैंक में अकाउंट खुलवाया है । तो आपके पास नया एटीएम आया है या आपने नया एटीएम आर्डर किया है तो आपको नये ATM का Pin Generate करना होगा । पिन जनरेट करने के लिए आपके पास 4 आप्शन होते है उनमे से आप किसी एक आप्शन का यूज़ करके पिन जनरेट कर सकते है ।

  1. ICICI ATM
  2. Customer Care
  3. Net Banking
  4. Mobile Banking
ICICI Bank ATM Pin Generate kaise kare

ICICI ATM से Pin Generate करने का तरीका जाने:-

  • सबसे पहले आपको मशीन में ATM Card इन्सर्ट करे ।
  • स्क्रीन पर Generate ATM PIN बटन पर क्लिक करे ।
  • अगली स्क्रीन में आपको Generate OTP पर क्लिक करे ।
  • उसके बाद आपको बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर इंटर करना है ।
  • अगली स्क्रीन में आपको DOB डालने के लिए बोला जाएगा ।
  • उसी स्क्रीन में निचे की और OTP इंटर करने के बॉक्स मिलेगा उसमे OTP इंटर करे ।
  • जो की आपके बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर मिला है ।
  • उसके बाद आपको आईसीआईसीआई बैंक की और से 6 डिजिट का पिन मिलेगा ।
  • अब आपके ICICI ATM का पिन जनरेट हुआ है । नेक्स्ट स्टेप में हम जानेगे की active कैसे करे ।

ATM का Pin एक्टिवेट कैसे करे:-

  • ATM Pin एक्टिवेट करने के लिए मशीन में अपना कार्ड दुबारा डाले ।
  • Generate ATM Pin के आप्शन पर क्लिक करे ।
  • अगली स्क्रीन में आपको Already Have OTP Generate ATM Pin को सलेक्ट करना है ।
  • नेक्स्ट स्क्रीन में आप वो 6 डिजिट वाला OTP इंटर करके Yes को सलेक्ट करे ।
  • अगली स्क्रीन में Please Enter New Pin लिखा हुआ मिलेगा । इनमे आप 4 डिजिट का पिन इंटर करे ।
  • यही पिन एक बार और डाल कर कन्फर्म करने को बोला जायेगा । यह प्रोसेस कम्प्लीट करे ।
  • अब आपके ATM का Pin जो अभी आपने 4 डिजिट का इंटर किया है वो बन गया है ।

Customer Care से कॉल करेक Pin Generate करे:-

आपको icici bank के toll free number पर कॉल करना है । 1800 200 3344 सबसे पहले आपको भाषा चुननी है उसेक बाद आप Debit Card आप्शन सलेक्ट करे । उसके बाद जनरेट डेबिट कार्ड के आप्शन को सलेक्ट करे । उसके बाद मोबाइल नंबर पर मिला हुआ 6 डिजिट OTP इंटर करे । अगली स्टेप में आपको नया पिन सलेक्ट करने को बोला जायेगा । फिर से एक बार और वही पिन कन्फर्म करने के बोला जायेगा ।

Net Banking से Pin Generate करे:-

  • सबसे पहले आपको ICICI Bank की Net Banking में लॉग इन करना है ।
  • लॉग इन होने के बाद उपर के मेनू में My Account पर क्लिक करे ।
  • उसके बाद Bank Account पर क्लिक करे ।
  • अब एक नया पेज Open होगा जिसमे आपको Generate Debit Card Pin पर क्लिक करना है ।
  • नेक्स्ट स्टेप में आपको अकाउंट नंबर और कार्ड नंबर सलेक्ट करके CVV नंबर इंटर करके सबमिट करे ।
  • अगली स्टेप में आपको कार्ड ग्रीड नंबर डालना है जो की आपके कार्ड के पीछे आता है ।
  • लास्ट स्टेप में आपको अपने मोबाइल नंबर पर 6 डिजिट का पासवर्ड आता है वो इंटर करना है ।
  • उसके बाद सबमिट पर क्लीक करे ।
  • अब आपको अगली स्क्रीन में Debit card का नया Pin बनाना है । उसी पिन की दुबारा इंटर करना है । कन्फर्म करे ।
  • Debit Card Pin has been generated successfully दिखा देता है । तब आपने अपना डेबिट कार्ड का पिन जनरेट कर लिया है ।

Mobile Banking से Pin Generate करे:-

  • सबसे पहले आपको ICICI के iMobile App में लॉग इन करना है ।
  • आपको होम पेज पर लास्ट आप्शन Services पर क्लिक करना है ।
  • नया पेज आएगा उसमे आपको Card Services पर क्लिक करना है ।
  • Generate Debit Card Pin पर क्लिक करना है ।
  • आपको अपना अकाउंट नंबर व् डेबिट कार्ड नंबर सलेक्ट करके CVV Number इंटर करे ।
  • निचे की और नया 4 डिजिट पिन इंटर करना है । एक बार और इंटर करके पिन को कन्फर्म करके सबमिट करे ।
  • उसके बाद आपको डेबिट कार्ड ग्रिड नंबर इंटर करना है ।
  • अब आपको सबमिट पर क्लिक करना है । You Pin Has Been generated Successfully का मैसेज दिखाई देगा ।

ICICI Bank के बारे में और ज्यादा जाने:-

दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हमने जाना की आप ICICI Bank ATM Pin Generate कैसे करते है । इस आर्टिकल से जुड़ा कोई प्रशन या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है । आपके सुझाव को ध्यान में रखते हुए आर्टिकल में बदलाव करेगे ।

Leave a Comment