हेल्लो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेगे की ICICI Bank के Account को एक Branch से दूसरी Branch में कैसे Transfer कर सकते है। तो चलिए शुरू करते है।
ICICI Bank Account Transfer to another branch:-
कैसे आप अपनी Bank Branch को Online Change कर सकते हैं। अपने Account को आप एक Branch से दूसरी Branch में Transfer कर सकते हैं। अगर आप एक शहर से दूसरे शहर में शिफ्ट हो गए हैं और आप चाहते हैं। कि आपका Bank Account भी उसी शहर में शिफ्ट हो जाए।
बैंक अकाउंट ट्रान्सफर कराने के दो तरीके है। ऑफलाइन और ऑनलाइन। ऑफलाइन में आपका जिस बैंक में अकाउंट है उस में जाकर फॉर्म फिल करना होता है। उसके बाद आपका बैंक ब्रांच चेंज हो जाता है।
ऑनलाइन में बैंक अकाउंट ट्रान्सफर करने के लिए आपको निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना है उसके बाद में आप आसानी से अपने ICICI Bank Account को Transfer कर पावोगे।
ICICI Bank Account कैसे ट्रान्सफर करे:-
ICICI Bank में Branch Change करने के लिए आप Net Banking में या Mobile Banking में Login करेंगे। इसके बाद आपको सर्विसेज पर क्लिक करना होगा। अकाउन्ट सर्विसेज पर आप क्लिक करेंगे। Bank Official Website www.icicibank.com .
Advertisement
इसमें आपको एक Option मिल जाएगा। Transfer Your Accounts तो आपको इस पर क्लिक करना है। आपकी ब्रांच का नेम और अड्रेस आ जाएगा अगर आपको चेंज करना है तो आप Yes पर क्लिक करेंगे।
इसके बाद आप जहाँ पर भी ट्रांसफर करना चाहते हैं। उस स्टेट का नाम सलेक्ट करे। उसके बाद में आपको सिटी डालेंगे किस सिटी में आप ट्रांसफर करना चाहते है। इसके बाद आप ब्रांच सलेक्ट कर लेंगे। उस सिटी की किस ब्रांच में आप अपने अकाउंट को चेंज करना चाहते है।

आपका मोबाइल नंबर और आपकी मेल आई डी आ गई है। आपको सबमिट पर क्लिक कर देना है। आपके सामने प्रिव्यू आ जाएगा। आप सबमिट पर क्लिक करके इसको सबमिट कर देंगे। 24 घंटे के अंदर अंदर आपके ब्रांच चेंज हो जाएगी।
दोस्तों आज का यह आर्टिकल कैसा लगा ? और आपका कोई प्रशन या सुझाव है तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है।
Remarkable! Its in fact remarkable paragraph, I have got much clear idea
concerning from this article.