Hypstar क्या है Hypstar से पैसे कैसे कमाएं

हेल्लो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेगे की Hypstar क्या है इससे पैसे कैसे कमाएं ?

Hypstar क्या है ?

Hypstar को Funny Short Video रिकॉर्ड करने के लिए बनाया गया है। इस App से Users को Funny Video रिकॉर्ड करने को मिलती है और इस App के अन्दर ही Video Editing की सुविधा मिलती है । जिससे आप अपने Video को और भी बेहतर तरीके से रिकॉर्ड कर सकते है।hypstar

इस App को Hong Kong कि एक टेक Company Bytedance (HK) Limited ने बनाया था। इस App का Use कर आप अपनी Funny Video बना सकते है। और उसे Hypstar App पर अपलोड कर सकते है । Instagram और Youtube की ही तरह आपको इस App में अपनी Profile पर Follow & Subscription का बटन मिलता है। Hypstar community पर आप किसी को भी Follow कर सकते हो, और कोई भी आपको Subscribe कर Follow Return कर सकता है।

Hypstar से पैसे कमाने का तरीका :-

इस App को Play Store पर 4.2 rating मिला है. अभी तक Hypstar India App में बहुत से लोग जुड़ चुके है और लाखो Follower भी बना चुके है. इस App से हम 2 तरीके से पैसा कमा सकते है,

  • Video बनाकर ।
  • Quiz खेलकर ।

इन दोनों तरीको से हम पैसा तो कमा सकते है Hypstar पर आपको Video Upload करने पर रिवॉर्ड मिलता है। रिवॉर्ड आपको Flame के रूप में मिलता है। बाद में आप इस Flame को rupees में convert कर अपने Paypal Account में Transfer कर सकते है। इसके साथ Hypstar पर समय-समय पर Quiz भी होते है जहा से हमें Reward जितने का मौका मिलता है ।

Advertisement

दोस्तों आज की यह ब्लॉग पोस्ट कैसी लगी ? और आपका कोई प्रशन या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है । और आपको किस प्रकार के App पर विडियो चाहिए। आप हमें कमेंट करके बता सकते है ।

Leave a Comment