How To Use Google Drive In Android In Hindi

हेल्लो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने Google Drive के बारे में विस्तार से जानकारी दी है।

How To Use Google Drive In Android In Hindi:

Google Drive 24 अप्रैल 2012 को शुरू किया गया था । और अक्टूबर 2014 के अनुसार 24 मिलियन मासिक सक्रिय User है । और जून 2018 में 1 BILLION डाउनलोड प्राप्त है इसका मालिक Google ही है। लगभग सभी Mobile  में गूगल ड्राइव पहले से ही Download होता है । अगर आपके मोबाइल में नही है तो आप Play Store पर जाकर गूगल ड्राइव टायप करके Download करे ।

जब पहली बार गूगल ड्राइव शुरू की गई थी। तो इसका उपयोग फाइलों को क्लाउड में स्टोर करने की जगह के रूप होता था। ताकि इन्हे कहीं से भी एक्सेस किया जायेगा। जैसे जैसे ड्राइव विकसित हुई। तो इसमें गूगल डॉक्स (Google Docs) की भूमिका भी सम्मिलित हो गई। और अब इसका उपयोग सभी गूगल डाक्यूमेंट्स को बनाने और ऑफिस टूल्स के हब के रूप होता है।

आप ड्राइव में App भी इंस्टॉल कर सकते हैं और इसकी कार्यात्मकता को और बढ़ा सकते हैं। इस मार्गदर्शिका का उपयोग करके आप गूगल ड्राइव का सबसे बेहतर उपयोग करना सीख सकते हैं।

Use Of Google Drive || गूगल ड्राइव को कैसे प्रयोग करें:google drive

जब Google Drive लॉग इन कर लेते है तो स्क्रीन पर ऐसा दिखाई देता है । प्लस के कर्सर से फाइल, फोटो, म्यूजिक, ओडियो, apk को भी उपलोड कर सकते है।

Advertisement

Google Drive का अकाउन्ट ईमेल id से बनता है। अगर हमने एक बार गूगल ड्राइव पर कोई भी फाइल उपलोड कर दी। तो उसे हम किसी भी मोबाइल या कंप्यूटर में उस फाइल को Download कर सकते है।

google drive

1 Starred:-

सारी फाइल में से कोई विशेष फाइल को स्टार ( फेवरेट ) करने के लिए इस ओप्सन का उपयोग किया जाता है।

2. Offline:-

ऑफलाइन का मतलब है की फाइल बिना इंटरनेट कनेक्शन के देख सकते है इस लिए ऑफलाइन का उपयोग किया जाता है।

3.Trash:-

गूगल ड्राइव में से डिलीट की गई फाइल Trash ( ट्रैश ) फोल्डर में आती है और यहाँ से फाइल को रिस्टोर भी करने का आप्शन है।

4. Backups:-

Google Drive में स्टोर डाटा का बैकअप लेकर का आप्उशन है।

5. Upgrade Storage:-

गूगल ड्राइव 15 GB तक का स्टोरेज फ्री में देता है और हम उससे ज्यादा use करना चाहते है तो हमे स्टोरेज और खरीदने की जरूरत है ।

गूगल ड्राइव के आप्शन :-

  • फाइल्स create करना हैं।
  • बिलकुल फ्री 15 GB तक है।
  • डाटा को कही से भी Access करना हैं।
  • अपने Documents and Media Files को कही भी Share करना हैं।
  • बहुत बड़ी साइज़ की फाइल्स share कर करना हैं।

दोस्तों हमने इस ब्लॉग पोस्ट में जाना की Google Drive को कैसे यूज़ लेते है। तो आप को यह ब्लॉग पोस्ट केसी लगी ? और आपका कोई प्रशन या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके जरुर बताना ।

Leave a Comment