हेल्लो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेगे की आप घर बेठे HDFC Net Banking कैसे एक्टिवेट कर सकते है ।
आज के समय में बैंक के सारे काम ऑनलाइन होने लग गए है। अब आप सिखाना चाहते है की नेट बैंकिंग क्या है और HDFC Net Banking कैसे यूज़ करे । इन सब के बारे में आपको जानने को मिलेगा ।
मोबाइल या कंप्यूटर के ब्राउज़र में नेट बैंकिंग को यूज़ किया जाता है । बैंक की वेबसाइट पर जाकर पैसे भेजना या अन्य काम जो बैंक से जुड़े हुए हो आप नेट बैंकिंग से कर सकते है । जब भी आप HDFC Bank में अकाउंट खुलवाते है तो आपको Net Banking किट भी मिलती है ।
HDFC Net Banking के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करते है :-
Net Banking Registration करने के तरीका
- सबसे पहले आपको HDFC Bank की वेबसाइट पर जाना है । www.hdfcbank.com
Home पेज पर दिखाई दे रहे लॉग इन पर क्लिक करना है ।
- लॉग इन पर क्लिक करते ही Net Banking सलेक्ट करके लॉग इन पर क्लिक करे ।
अब आप पेज को स्क्रोल करे लास्ट में Register पर क्लिक करे ।
- आपके बैंक पासबुक पर Customer Id लिखी हुई होती है ।
Customer ID Enter करके Go पर क्लिक करे ।
- अब आपको नेट बैंकिंग स्टार्ट करने के लिए दो आप्शन मिलेगे ।
1. Authentication With ATM Debit Card & Registered Mobile Number.
2. Authentication With Register Mobile Number & Email ID. - एक आप्शन को सलेक्ट करके केप्चा कोड इंटर करे ।
उसके बाद Continue पर क्लिक करे ।
- अगले पेज में आप Card Number, Pin, Expiry Date यह जानकरी इंटर करे ।
उसके नीच HDFC Net Banking New Password इंटर करके उसी पासवर्ड को दुबारा इंटर करे ।
- कन्फर्म पर क्लिक करे ।
अगले स्टेप में चेंज पासवर्ड का आप्शन मिलेगा । Customer ID डाल कर पासवर्ड चेंज कर सकते है । अब आप लॉगआउट करे ।
- लॉगआउट करने के बाद आप दुबारा लॉग इन करे ।
लॉग इन करते समय आपके द्वारा बनाये गये पासवर्ड इंटर करके लॉग इन करे।
- अब आपने Successfully HDFC Net Banking में रजिस्टर कर लिया है ।
ATM से HDFC Bank Net Banking कैसे एक्टिवेट करे:-
- सबसे पहले आपको HDFC Bank ATM में जाना है ।
- ATM में कार्ड इंटर करके Pin इंटर करे ।
- स्क्रीन पर Other Option दिखाई देगा उस पर क्लिक करे ।
- Net Banking रजिस्ट्रेशन को सलेक्ट करे ।
- उसके बाद Confirm पर क्लिक करे ।
- अब आपके नेट बैंकिंग के लिए अप्लाई हो चूका है ।
- बैंक में रजिस्टर एड्रेस पर IPIN मिल जायेगा । 7 से 15 दिन में अन्तराल में ।
जाने HDFC Bank के बारे में और अधिक:-
- HDFC Account एक Branch से दूसरी Branch में कैसे Transfer करे।
- Missed Call से HDFC Bank Account Balance चेक करना 2020।
- HDFC Credit Card पर 5 मिनिट में Loan कैसे ले।
दोस्तों आज की यह ब्लॉग पोस्ट HDFC Net Banking में कैसे रजिस्टर करे. कैसी लगी ? अगर आपका कोई प्रशन या सुझाव है तो आप हमे कमेंट करके जरुर बताना धन्यवाद ।
Advertisement
Nice article thanks for sharing this information
Thanks Samar