HDFC Bank Mobile number Change कैसे करे जाने

हेल्लो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेगे की आप HDFC Bank Account Mobile Number Change कैसे कर सकते है। Mobile Number Change करने के तीन आप्शन मिलते है इनमे से आपके लिए सही रहे उसे सलेक्ट करले।

  1. Net banking.
  2. ATM.
  3. Bank Branch.

Change Register Mobile Number HDFC Net Banking:-

  • सबसे पहले आपको HDFC Net Banking में लॉग इन करना है। Read More.
  • अब आपको update Email ID और Landline number पर क्लिक करना है।
  • नेक्स्ट स्टेप में आपको Register mobile number ente करना है
  • जो नंबर बदलना चाहते है उसे इंटर करे एक बार कन्फर्म करने के लिए दुबारा इंटर करना है।
  • रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP मिलेगा। अकाउंट कन्फर्म करने तो वो इंटर करना है ।
  • अब आपका मोबाइल नंबर बैंक में जाये बिना ही 24 घंटे में अपडेट हो जायेगा।

HDFC Bank Account Mobile Mobile Number ATM से चेंज करना सीखे:-

  • सबसे पहले आपको निकटतम HDFC ATM में जाकर मशीन में डेबिट कार्ड डालें ।
  • भाषा सलेक्ट करें जिसे आप जारी रखना चाहते हैं।
  • अब ‘Main Menu’ Option पर क्लिक करें।
  • अगली स्क्रीन पर आपको बहुत सारी सर्विस लिखी हुई मिलेगी More Options ’पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको अपडेट Register mobile number को सलेक्ट करना है।
  • New Mobile number Enter करें उसी Mobile Number को फिर से दर्ज करके कन्फर्म पर क्लिक करे।
  • अब आपका एटीएम पिन इंटर करना है और सबमिट पर क्लिक करना है।
  • अब आपका HDFC Bank Account Register Mobile Number Change हो जायेगा।
HDFC Bank Mobile Number Kaise Update Kare.jpg

Register Mobile Number Change Form HDFC Bank:-

रजिस्टर मोबाइल नंबर बदलने के लिए आपको अपने निजदिकी HDFC Bank Branch जाना होगा। और वहा पर फॉर्म भरना होगा । अपने मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए Mobile Number Change From Download करने के लिए आप HDFC Bank की Offical Website से कर सकते है।

जाने HDFC Bank के बारे में और अधिक:-

दोस्तों आज का यह आर्टिकल HDFC Bank Account Register Mobile Number Change कैसे करे। कैसा लगा? और आपका कोई प्रशन या सुझाव हो तो आप हमें कमेंट करके जरुर बताना धन्यवाद।

4 thoughts on “HDFC Bank Mobile number Change कैसे करे जाने”

Leave a Comment