HDFC Bank Credit Card Block कैसे करे

हेल्लो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेगे आप HDFC Bank Credit Card Block कैसे कर सकते है। Credit Card Block करने के बहुत आप्शन है। जो की हम ब्लॉग पोस्ट में जानेगे तो चलिए शुरू करते है।

अगर आपका क्रेडिट कार्ड चोरी या गूम हो गया है और आप अपने कार्ड को ब्लॉक करवाना चाहते है तो आपके पास तीन आप्शन है जिनके बारे में अभी हम जानेगे।

  1. नेट बैंकिंग
  2. कस्टमर
  3. बैंक ब्रांच

Net Banking से Credit Card Block करना सीखे:-

  • सबसे पहले आपको नेट बैंकिंग में लॉग इन करना है। Net Banking में कैसे लॉग इन करे जाने।
  • अब आपको ‘क्रेडिट कार्ड’ पर क्लिक करना है। Bank Website
  • उसके बाद आपको बाईं ओर ‘Credit Card Hotlisting’ पर क्लिक करें।
  • जिस कार्ड को ब्लॉक करना चाहते है उसे सलेक्ट करे।
  • यहाँ पर आपको ब्लॉक करना का कारण सलेक्ट करना है।
  • चुनें कि क्या आप कार्ड को फिर से जारी करना चाहते हैं ।
  • यह सिम्पल सा प्रोसेस फ़ॉलो करना है।

Customer Care से बात करके कार्ड ब्लॉक करवाए:-

आप नीचे दिए गए Number पर कॉल करके HDFC Customer Care से बात कर सकते हैं और अपने HDFC Bank Credit Card Block करने के लिए अनुरोध कर सकते हैं।

हैदराबाद / कोलकाता /अहमदाबाद / बैंगलोर / चेन्नई / दिल्ली / मुंबई / पुणे के लिए, डायल 61606161.
चंडीगढ़ / कोचीन / इंदौर / जयपुर / लखनऊ के लिए, डायल- 6160616.
नोट: डायल करने से पहले अपने संबंधित स्थान का STD Code लगाये। क्रेडिट कार्ड से संबंधित सेवाएं 24/7 उपलब्ध हैं।

HDFC Bank Credit Card Kaise Block Kare

Bank Branch जाकर कार्ड ब्लॉक करवाए:-

आप अपने पास की HDFC Bank Branch में विजित करे और वहा पर क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करने के लिए फॉर्म भर कर जमा करवा दे उसके बाद में बैंक अपने आप आपका क्रेडिट कार्ड बंद कर देगी।

Advertisement

जाने HDFC Bank के बारे में और अधिक:-

दोस्तों हमें जाना की आप किन – किन तरीको से HDFC Bank Credit Card Block कर सकते है। तो यह आर्टिकल कैसा लगा ?और आपका कोई सुझाव हो तो आप हमें कमेट करके जरुर बतना धनयवाद ।

2 thoughts on “HDFC Bank Credit Card Block कैसे करे”

  1. I have recently started a web site, the information you offer on this web site has helped me greatly. Thank you for all of your time & work. Rona Kleon Heater

    Reply

Leave a Comment