HDFC Bank ATM/Debit Card Block कैसे करवाए

अगर आपका Debit Card / ATM Card गुम हो गया हो या चोरी होता है तो आपको कार्ड को जल्दी से जल्दी ब्लॉक करवाना चाहिए। जिससे आपके अकाउंट में पड़े पैसे सेफ रहे।

HDFC Bank ATM Block कैसे करवाए:-

हेल्लो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेगे की आप HDFC Bank ATM/Debit Card कैसे ब्लॉक करवाये इसके बारे में जानेगे और कितने तरीके है । जिन से आप HDFC Bank Debit Card Block करवा सकते है। हमारे पास मुख्य 3 तरीके है जिन से आप ATM/ Debit Card को ब्लॉक करवा सकते है ।

Debit Card Block करने के तिरके:-

  1. Net Banking
  2. Customer Care
  3. Bank Branch

1. Debit Card Net Banking से कैसे ब्लॉक करे:-

  • सबसे पहले आपको Net Banking में Login करना है।
  • Main Menu से Card पर क्लिक करना है।
  • Debit Card के निचे आपको Request के आप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको नेक्स्ट आप्शन में आपको डेबिट कार्ड Hotlisting पर क्लिक करना है।
  • नेक्स्ट स्क्रीन में आपको डेबिट कार्ड की लिस्ट दिखाई देगी। जो आपके अकाउंट के साथ लिंक है।
  • जिस भी कार्ड को block और hotlist करना चाहते है उसे सलेक्ट करे।
  • क्यों आप कार्ड को बंद कर रहे है उसका सही जबाब लिख कर सबमिट करे।

2. Call करके ATM Card Block करवाए:-

HDFC Bank Debit Card Block करने के लिए आप बैंक कस्टमर care को कॉल करके अपना कार्ड ब्लॉक करवा सकते है कुछ ही समय में प्रत्येक लोकेशन के लिए अलग – अलग नंबर है। कस्टमर care नंबर चेक करे।

Ahmedabad 079 61606161
Bangalore080 61606161
Chandigarh0172 6160616
Chennai044 61606161
Cochin0484 6160616
Delhi and NCR011 61606161
Hyderabad040 61606161
Indore0731 6160616
Jaipur0141 6160616
Kolkata033 61606161
Lucknow0522 6160616
Mumbai022 61606161
Pune020 61606161
HDFC Bank Debit Card Kaise Block Kare

3. Bank Branch जाकर ATM Card कैसे ब्लॉक करे:-

बैंक ब्रांच में जाकर आप एटीएम कार्ड बंद करवाना चाहते है तो आपको बैंक में जाकर एक फॉर्म भरना होगा। जैसे ही आप बैंक में फ्रॉम जमा करवाते है । आपका डेबिट कार्ड ब्लॉक कर दिया जाता है।

जाने HDFC Bank के बारे में और अधिक

दोस्तों आज का यह आर्टिकल कैसा लगा ? और आपका कोई प्रशन या सुझाव है तो आप हमे कमेंट करके जरुर बताना ।

Advertisement

8 thoughts on “HDFC Bank ATM/Debit Card Block कैसे करवाए”

  1. Hello. This article was extremely interesting, particularly because I was investigating for thoughts on this topic last Wednesday. Helenka Pablo Rhee Morgan Jodie Meriel

    Reply
  2. Much as I have a natural antipathy towards Mckinsey-style 7-S or 5-A models, this seems helpful as a road map. Where am I? Interestion question.. My options for activism and action seem limited but I will continue to explore the possibilities. Teressa Shelton Carita

    Reply

Leave a Comment