हेल्लो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेगे। की आप HDFC Account Branch Transfer to another branch यानि की आप अपने बैंक अकाउंट को दुसरे ब्रांच में कैसे ले कर जा सकते है।
कई बैंक अकाउंट ट्रान्सफर करना के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन सर्विस देती है। अगर हम बात करे HDFC Bank की तो यहाँ पर आपको Account Branch Transfer करने के लिए केवल ऑफलाइन ही आप्शन मिलता है।
क्या ATM, Passbook & cheque Book बदलेगे:-
अपने बैंक अकाउंट को दूसरी ब्रांच में लेकर जाते है तो आपका अकाउंट पहले था वैसा का वैसा ही रहेगा ATM, Passbook & Cheque Book में कोई बदलाव नही होता है।

कैसे करे HDFC Bank Account Branch Transfer:-
सबसे पहले आपको बैंक अकाउंट ट्रान्सफर फॉर्म लेना होगा। आप फॉर्म दो तरीके से ले सकते है। एक तो आप अपने नजदीकी बैंक ब्रांच जाकर ले सकते है या गूगल पर सर्च करे hdfc bank branch transfer form तो आपको सबसे पहले आपको HDFC Bank की वेबसाइट का लिंक मिलेगा। जिससे आप फॉर्म डाउनलोड करके प्रिंट करे ।
फ्रॉम डाउनलोड करने के लिए Download Now पर क्लिक करे । निचे दी गई फोटो में देख सकते है इस प्रकार का फॉर्म मिलेगा।
Advertisement

फॉर्म कैसे भरे:-
- सबसे पहले आपको अकाउंट नंबर लिखना है। जिसे आप ट्रासफर करना है।
- अब आपको ब्रांच नाम और ब्रांच कॉड लिखना है जो की आप इन्टरनेट पर सर्च करके लिखे।
- उसके बाद आपको अपना नाम लिखना है जिसमे Name & Surname में स्पेस रखना है ।
- अकाउंट ट्रासफर करने का कारण सलेक्ट करना है।
- अगर आपको अपना एड्रेस भी बदलना है तो आप My New Mailing Address भी भरे।
- अब आपको अपनी कांटेक्ट डिटेल देनी है।
- जिसमे मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस लिखे।
- आपको आपना साइन और नाम और डेट डालनी है।
- अब जो आगे का फॉर्म है वो HDFC बैंक के स्टाफ भरेगे।
जाने HDFC Bank के बारे में और अधिक:-
- HDFC Bank Mobile number Change कैसे करे जाने।
- Missed Call से HDFC Bank Account Balance चेक करना 2020।
- HDFC Credit Card पर 5 मिनिट में Loan कैसे ले।
इस प्रकार से फॉर्म भर कर आप बैंक में जमा करवा दे। आपका HDFC Bank Account Branch Transfer हो जाएगा। दोस्तों आज का यह आर्टिकल कैसा लगा ? और आपका कोई प्रशन या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके जरुर बतना धन्यवाद्।