हेल्लो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेगे की Flipkart Account कैसे बनाये। Flipkart एक eCommerce Site है । इसकी एक मोबाइल Application भी है । Flipkart पर Online Shopping कर सकते है । Flipkart Website India में बहुत ज्यादा फेमश है। बहुत से लोग इस Website से Online Shopping भी करते है ।
अब आपने भी Flipkart से online shopping करने का मन बना लिया है । तो उसके लिए आपको अपना Account बनाना है। उसके बाद आप किसी भी वस्तु को खरीद कर अपने घर पर मंगवा सकते है। Flipkart को Play Store पर 100 Million Downloads मिले हुवे है ।
Flipkart पर Account बनाने का तरीका:-
- अगर आप Mobile में Account बनाना चाहते है तो।
- Google Play Store से App को Download करे।
- और Computer में बनाना चाहते है तो।
- इस लिंक पर Click करे । www.flipkart.com
- सबसे पहले आपको Sign Up का Option मिलेंगा उस पर Click करे।
- अपना Mobile Number Enter करे और Continue पर Click करे।
- Flipkart आपके Mobile पर एक One Time Password (OTP) भेजेगा।
- Flipkart के Next Page पर इस Code को Enter करे।
- Flipkart ID के लिए Password Enter करे और Signup पर Click कर दे।
- अब आपका Account तो बन गया पर Information नही भरी गई।
- Information भरने के लिए My Account पर Click करके।
- Personal Information को Fill करके Save Changes Option पर Click करना है।
Add Email Address:-
Flipkart के Account में Email Address को UpDate कर ले। क्योकि जब भी हम Flipkart Shopping करेगे तो प्रोडक्ट्स के Bills को हमे Email Id पर Send करता रहे। Email Address Add करने के लिए Left Menu में Setting के अंदर Update Email/Mobile के Option को Select करे और From में अपना Email ID डाले और Ok पर Click करे।
आपके Email पर एक Verification Code आयेगा। जिसे इस Verification Code को अपने Mail से Form पर डाले और Save Changes Option पर Click करे। अब आपका Flipkart का Account बनकर तेयार हो चूका है।
Advertisement
दोस्तों आज की यह ब्लॉग पोस्ट FlipKart पर अकाउंट कैसे बनाये कैसी लगी ? और आपका कोई सुझाव या प्रशन है तो आप हमें कमेंट करके जरुर |
The Flipkart पर Account कैसे बनाये article is one of the best
I have ever read!
I found how to get an online income from my home, maybe it helps:
You are doing a great job with
KIsses!
Good good