Facebook id के Password कैसे चेंज करे

हम जानेगे की आप अपनी Facebook id के Password कैसे बदलते  है । वो भी अपनी आसान भाषा हिंदी में सारी जानकारी लेने के लिए इस आर्टिकल को अंत का पड़े ।

आज के टाइम facebook को सब जानते है पर अधिकर सभी की facebook पर id है । Facebook id के पासवर्ड हमें 1 – 2 महीने से चेंज करते रहना चाहिए । जिससे हमारी facebook अकाउंट हैक होने से बचे । आपकी id सिक्योर रहे इस लिए ।

Facebook id के Password कैसे Change करे :- 

FB id के Password कैसे चेंज करे:-

  1. सबसे पहले facebook ID में लॉग इन करे ।

    जिसे id के पासवर्ड चेंज करना है । उसे लॉग इन करे ।

  2. आब आपको मेनू पर क्लिक करना है ।

    टॉप कोर्नर में तीन लाइन दिखाई दे रही है उस पर क्लिक करना है ।

  3. स्क्रोल करके Settings & Privacy पर क्लिक करे ।

    इसमे आपको 6 आप्शन दिखाई देगे जिसमे से आपको Privacy Shortcuts पर क्लिक करे ।

  4. नेक्स्ट पेज में स्क्रोल करके Account Security पर जाइये ।

    इसमे आपको 2 नंबर आप्शन Change Your Password पर क्लिक करना है ।

  5. अब आपको Current Password इंटर करना है ।

    उसके बाद आपको New Password और उसके बाद न्यू पासवर्ड को दुबार टाइप करना है ।

  6. अगर आपको Current Password याद नही है तो आप Forgot Password ? पर क्लिक करे ।

    Forgot Password पर क्लिक करने के बाद आपको सेलेक्ट करना है की OTP किस के द्वारा मिलेगा ।

  7. Send Code Via SMS पर क्लिक करके नेक्स्ट पर क्लिक करे ।

    आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा । जिसे आप इंटर करके अपना New Password इंटर करे ।

  8. पासवर्ड इंटर करने के बाद Save Change पर क्लिक करे ।

    आब आपकी Facebook id का पासवर्ड जो आपने रखा है वो हो गया है ।

इनके बारे में भी जाने:-

Facebook id Password Forgot कैसे करे:-

अगर आप अपनी facebook में लॉग इन नही कर पाते है तो आपको Forgot पासवर्ड पर क्लिक करना है । उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP मिलेगी । जिसे आप इंटर करके अपना पासवर्ड चेंज कर पावोगे ।

दोस्तों आज की यह ब्लॉग पोस्ट कैसी लगी और आपका कोई सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके जरुर बताना ।

Advertisement

Leave a Comment