हेल्लो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेगे Dunzo : Case Study, Idea, Business Model इन सब के बारे में:-
What is Dunzo (Dunzo क्या है ):-
अगर आपको पता नही है की Dunzo है क्या ? Dunzo एक हाइपर लोकल कंसीयस App & Website है जिनका हेडक्वार्टर बैंगलोर में है और अभी Dunzo की सर्विसेज Bangalore, Pune, Delhi, Chennai, Gurgaon और Hydrabad यह सारी सिटी में है |
Dunzo का टारगेट है की बेसिकली जो आपकी टू डू लिस्ट है या ऐसे काम जो करना जरुरी है पर वो काम करना पसन्द नही है या उन कामो को करने में बहुत टाइम लगता है वो सारे काम Dunzo करेगा |
जेसे की:- Send Package, Grocery, Fruits & Vegetables, Medisin, Shoping यह सारे काम Dunzo करता है |
Dunzo Idea:-
कबीर बिस्वास Dunzo के CEO है कबीर बिस्वास ने Computer Science Engineering करने के बाद MBA Complet की और कुछ समय के लिए Airtel के सेल्स और कस्टमर सर्विस डिपार्टमेंट में उन्होंने जॉब किया उसके बाद कबीर बिस्वास बैंगलोर रहने लग गए |
Advertisement
उनको टु डू लिस्ट के काम करने का मन नही करता था इन काम को करने में टाइम भी बहुत ज्यादा लगता था तो उन्होनें सोचा की कोई ऐसी कम्पनी हो जो यह टु डू के काम को करे | उन्होंने सोचा की यह प्रोब्लम और भी व्यक्तियों के लिए है या आपने लिए ही है अगर दुसरे लोगो के यह प्रॉब्लम है तो में एक स्टार्टअप चला सकता हु उसी समय से बैंगलोर में अपने Idea की Testing स्टार्ट की |
Idea Testing :-
अपने Idea को Testing करने के लिए एक Whatsapp ग्रुप बनाया और उसमे अपने जानकर लोगो को ऐड किया और उनको मेसेज किया की जो काम आपको करना जरुरी है पर आप कर नही सकते हो वो काम आप इस Whatsapp ग्रुप में लिख देना वो सारे काम में कर दुगा इस प्रकार से उन्होंने अपना Idea Testing किया उसका पोजिटिव Result रहा उसके बाद Dunzo App को Lunch किया ।
Dunzo Funding:-
Dunzo को Funding के लिए बहुत प्रोब्लम फेस करनी पड़ी । Series-A Round के बाद Series-B Round की Funding के लिए गयें थे तो उनको फंडिंग मिली ही नही और यह तब हो रहा था । जब उनका Customer Response बहुत अच्छा आ रहा था ।
प्रॉब्लम यह थी की इन्वेस्टर ने काफी हाइपर लोकल स्टार्टअप में मिलियन डॉलर इन्वेस्ट किये थे । यह सारे स्टार्टअप सही से ग्रो नही करे पा रहे थे । इस लिए इन्वेस्टर फंडिंग के लिए एग्री नही हो रहे थे कबीर बिस्वास को Series-B Round के लिए 80 से ज्यादा इन्वेस्टर ने फंडिंग के लिए मना किया था। लास्ट में दिसम्बर 2017 में Google ने Dunzo के Series-B Round में पार्ट लिया और 12.3 Million$ इन्वेस्टमेंट किया। अब Dunzo का Series-C Round चल रह है जिसमे 3 Million$ रेस किये है ।
Dunzo Business Model :-
Dunzo की मुख्य इनकम डिलीवरी और सर्विस प्रोवाइडर से है Dunzo सर्विस प्रोवाइडर को Order देता है उसके लिए कुछ % चार्ज करता है जिससे Dunzo की इनकम होती है Dunzo का Business मॉडल Zomato, Swiggy इन जेसा है ।
दोस्तों आज इस ब्लॉग पोस्ट में हमने जाना है Dunzo App का क्या Business मॉडल और भी कई जानकारी के बारे में हम ने जाना तो आप को यह ब्इलॉग पोस्नट केसी लगी कमेंट करके जरुर बताना ।