हेल्लो दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको बताएगे की आप Dena Bank का Balance & Mini Statement कैसे चेक करते है ।
Bank के बारे में:-
Dena Bank की स्थापना 26 May 1938 को हुई थी । इस बैंक की 1,872 ब्रांच है यह आकडे 2018 के है । देना बैंक का Headquarters Mumbai, Maharashtra में है । आज के समय में Dena Bank व् Vijaya bank दोनों बैंक Bank of Baroda में मर्ज हो गई है ।
Balance चेक करने के लिए जरुरी:-
Bank Account का Balance Check करने के लिए आपका Mobile Number Bank में Register होना जरुरी है । अगर आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर है तो आप अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस बहुत तरीको से चेक कर सकते है। जैसे:- Missed Call , SMS Banking, Mobile Banking, Net Banking, ATM, Bank Branch इत्यादी तरीको से आप बैंक का बैलेंस चेक कर सकते है ।
Missed Call Se Bank Balance Check kare:-
Dena Bank Balance चेक करने के लिए आपको बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर से एक कॉल करना है । इस 09289356677 नंबर पर कॉल करे कॉल अपने आप ही कट जायेगा ।
उसके कुछ देर बाद आपके पास मैसेज आएगा । जिसमे Bank Account में उपलब्द Balance लिखा हुआ मेसेज मिलता है । अगर आपको मेसेज नही मिलता है । तो आप कस्टमर केयर से बात कर सकते है ।
Advertisement
Dena Bank Mini Statement missed call se check kare:-
Missed Call से Mini Statement चेक करने के लिए आपको बैंक में Register Mobile Number से इस 09278656677 नंबर पर कॉल करना है । कॉल अपने आप ही कट जायेगा । उसके कुछ देर बाद आपके मोबाइल नंबर पर मेसेज के द्वारा बैंक अकाउंट के लास्ट 4 ट्रांजेक्शन की डिटेल मिल जाएगी ।
SMS से Dena Bank Balance Kaise Check Kare:-
Dena Bank का Balance Check करने के लिए आपको sms करना होता है । रजिस्टर मोबाइल नंबर से sms करे DENARBAL लिख कर 9223175152 भेज दे । इसके कुछ ही देर में आपके मोबाइल नंबर पर बैंक में उपलब्द बैलेंस का मैसेज मिल जायेगा ।
Mini Statement Check by SMS:-
sms से अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट चेक करने के लिए 9223175152 नंबर पर एक sms करना है । मेसेज में टाइप करे DENRMSTMT और भेज दे । कुछ ही देर में आपके अकाउंट के लास्ट 4 ट्रांजेक्शन का Mini Statement आपके मोबाइल नंबर पर मेसेज के द्वारा मिल जायेगा । Bank Offical Website.

Mobile Banking:-
मोबाइल बैंकिंग के लिए आपको Dena Bank के मोबाइल एप्प इनस्टॉल करने होगे । Play Store पर आपको DENA MOBILE BANKING APP के नाम से मिल जायेगा । उसे आप इंस्टाल करना है ।
देना बैंक की मोबाइल बैंक से आप अपने बैंक का बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते है । और साथ ही साथ जो काम हम नेट बैंकिंग से कर सकते है वो अधिकतर काम आप देना बैंक की मोबाइल बैंकिंग से कर सकते है ।
दोस्तों में उम्मीद करता हु की आप सिख चुके होगे की Dena Bank Balance & Mini Statement कैसे चेक करते है दोस्तों अगर यह लेख अच्छा लगा है तो कमेन्ट करके जरुर बताना धन्यवाद ।
Sir aap post acchi acchi likhte he or aapke blog ka proper navigation he or aapki tinder app ki post aachi rank kar rahi he google search pe per aapne aabhi tak adsense ke liye apply kyo nahi kiya?
ha bhai Ads Jarur start karege