Mobile से DCB Bank Balance कैसे Check करे

आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम जानेगे की DCB Bank के अकाउंट का बैलेंस (Balance) व मिनी स्टेटमेंट (Mini Statement) किसी भी मोबाइल में मिस्ड कॉल (Missed Call) से कैसे जाने या Check करे ।

DCB Bank :-

DCB Bank के पास एक बहुत ही रोचक और सहायक मिस्ड कॉल बैलेंस (Missed Call Balance) पूछताछ सेवा है। DCB Bank के ग्राहक इस सेवा उपयोग करने के लिए, ग्राहक (Customer) का मोबाइल नंबर (Mobile Number ) बैंक के साथ जुड़ा हुआ होना चाहिए ।

जिन ग्राहकों का SMS Banking के लिए अपना Mobile Number Bank में Register है। सीधे इस सुविधा का उपयोग कर सकते हैं । परन्तु आप को जानना है की अपना अकाउंट बैंक से रजिस्टर है या नही ? आप के अकाउंट से पैसे निकले या डाले जाते है । तो आपको मेसेज प्राप्त होता है तब आपका मोबाइल नंबर (Mobile Number ) आप के बैंक अकाउंट से रजिस्टर है ।

Balance Check By Missed Call Number:-

आप को केवल 7506660011 नंबर पर कॉल करना है । उसके बाद आपका कॉल अपने आप कट जायेगा तुरंत बाद मेसेज प्राप्त होगा । जिसमें आप का बैंक बैलेंस बता दिया जायेगा ।

Bank Balance Check by SMS:-

SMS के द्वारा बैंक बैलेंस चेक करने करने के लिए आपको मेसेज करना होगा । BAL लिख कर इस 9821878789 नंबर पर भेज दे । उसके बाद आपका बैलेंस sms के द्वारा बता दिया जायेगा ।

Advertisement

इन बैंक की भी मिस्ड कॉल सर्विस जाने:-

DCB Bank Mini Statement Check By Missed Call Number:-

आपको केवल 7506660022 नंबर पर कॉल करना है । उसके बाद आपका कॉल अपने आप कट जायेगे । तुरंत एक मेसेज प्राप्त होगा । जिसमें आप लास्ट 5 transaction बता दिया जायेगा ।

Net Banking से Balance & Mini Statement Check करे:-

अगर आप ऑनलाइन अपने अकाउंट का बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट चेक करने के लिए नेट बैंकिंग का यूज़ कर सकते है । नेट बैंकिंग से आप घर बेठे अपने बैंक अकाउंट से दुसरे बैंक अकाउंट में पैसे भेज सकते है। और जो भी काम आप बैंक में जाकर करते है । वो सारे काम आप घर बेठे कर सकते है ।

तो दोस्तों आज की यह ब्लॉग पोस्ट DCB Bank Balance Check कैसे करे। कैसी लगी ? और आपका कोई प्रशन या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके जरुर बताना । धन्यवाद्।

Leave a Comment