Mobile से Corporation Bank Balance कैसे Check करे

आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम जानेगे की Corporation Bank के अकाउंट का बैलेंस (Balance) व मिनी स्टेटमेंट (Mini Statement) किसी भी मोबाइल में मिस्ड कॉल (Missed Call) से कैसे जाने या Check करे ।

Corporation Bank:-

के पास एक बहुत ही रोचक और सहायक मिस्ड कॉल बैलेंस (Missed Call Balance) पूछताछ सेवा है। कॉर्पोरेशन बैंक ( Corporation Bank ) के ग्राहक इस सेवा का उपयोग दो भाषाओं- हिंदी और अंग्रेजी में कर सकते हैं इस सेवा का उपयोग करने के लिए, ग्राहक का मोबाइल नंबर (Mobile Number ) बैंक के साथ जुड़ा हुआ होना चाहिए । Bank website

जिन ग्राहकों ने SMS Banking के लिए अपना मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर है सीधे इस सुविधा का उपयोग कर सकते हैं। परन्तु आप को जानना है की अपना अकाउंट बैंक से रजिस्टर है या नही ? आप के अकाउंट से पैसे निकले या डाले जाते है तो आपको मेसेज प्राप्त होता है तब आप का मोबाइल नंबर आप के बैंक अकाउंट से रजिस्टर है ।

Corporation bank balance

Corporation Bank Balance Check Number :-

  1. घरेलू ग्राहकों ( Domestic Customers ) के लिए :-
    • 09289792897 (हिंदी).
    • 09268892688 (अंग्रेजी).
  2. विदेश (Abroad Customers) में रहने वाले ग्राहकों के लिए :-
    • 919289792897 (हिंदी).
    • 919268892688 (अंग्रेजी).

mini statement Check Number :-

Corporation Bank USSD Code : * 99* 57#

बैंक में रजिस्टर Mobile Number से यह * 99* 57# नंबर डायल करे । NUUP Service Number * 99* 57# आपके Mobile Number पर mini statement SMS के साथ मिल जायेगा ।

Advertisement

Net Banking :-

अगर आपके Account पर Message की सुविधा उपलब्द नही है तो आप Banking का यूज़ करके अपने Bank Account का बैलेंस , मिनी स्टेटमेंट और बैंक से जुडी अन्य जानकारी आप Net Banking से प्राप्त कर सकते है आपने वाली ब्लॉग पोस्ट में हम जानेगे की आप नेट बैंकिंग के लिए कैसे Register कर सकते है ।

दोस्तों आज की यह ब्लॉग पोस्ट केसी लगी ? और आपका कोई प्रशन या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके बताये ।

Leave a Comment