Hello Dosto आज की इस Post में हम जानेगे की City Union Bank के Account का Balance कैसे चेक करे जानेगे|
इस Post में हम जानेगे कि आप घर बैठे ही अपने City Union Bank के Account का Balance कैसे Check कर सकते है | आज के समय में किसी को भी Time नही होता है और हम सब के लिए Bank Balance Check करने के लिए ब्रांच में जाना काफी मुश्किल होता है।
इसी को ध्यान में रखते हुए Bank भी अपने Customers को यह सुविधाएँ देने लगी है। की आप बिना Bank जाए बैंकिंग से सम्बंधित अधिकतर काम घर बैठे ही कर सकते है।
City Union Bank Balance चके करने का तरीका:
City Union Bank का Balance जानने के लिए आपको आपका Mobile number आपके Bank Account के साथ Register होना आवश्यक है। अपने सिटी यूनियन बैंक Account का Balance Check करने के लिए आपको यह Number डायल करना है 9278177444 इसका कोई चार्ज नहीं कटेगा।
क्योकि Number Dial होने के बाद Call Automatic Disconnect हो जाएगा। और कुछ ही Seconds मे आपको SMS मिल जायेगा जिसमे आप अपना Account Balance देख सकते हैं।
Advertisement

Bank Statement Net Banking से देखे:-
अगर आप अपने बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट चेक करना चाहते है तो आप मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग का यूज़ करके अपने अकाउंट का स्टेटमेंट चेक कर सकते हो। नेट बैंकिंग से आप एक अकाउंट से दुसरे अकाउंट में पैसे भेज सकते हो और बैंकिंग से जुड़े सरे काम आप अपने अकाउंट से कर सकते है।
5 और बैंको की Miss Call Service List यह भी चेक करे:-
दोस्तों आज का यह आर्टिकल कैसा लगा ? और आपका कोई प्रशन या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके जरुर बताना । धन्यवाद आप सभी का ।