हेल्लो दोस्तों आज की इस Post में हम जानेगे की Mobile से Citi Bank का Balance कैसे जाने। इस Post में हमारी टीम आपको बताएँगे कि आप घर बैठे ही अपने Smart Phone या Key Pad Mobile से Citi Bank के Account का Balance कैसे चेक कर सकते है ।
आज के समय में किसी को भी टाइम नही होता है और हम सब को Bank का Balance चेक करने के लिए ब्रांच में जाना काफी मुश्किल है। इसी को ध्यान में रखकर Bank भी अपने Customers को यह सुविधाएँ देने लगी है। आप बिना Bank जाए बैंकिंग से सम्बंधित अधिकतर काम घर बैठे ही कर सकते है।

Citi Bank Of India Balance Check:-
अगर आपका Citi Bank Account में एक बार Missed Call Banking Activate हो जाने के बाद जब चाहे अपना Bank Balance Check कर सकते है। बैंक बैलेंस जानने के लिए आप को केवल इस 9880752484 पर कॉल डायल करे उस के बाद कॉल अपने आप कट जाता है उसके तुरंत बाद एक SMS मिलेगा जिस में आपके अकाउंट का बैलेंस बता दिया जायेगा ।
Net Banking से Balance & Mini Statement चेक करे :-
अगर आप ऑनलाइन अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट चेक करना चाहते है तो आप नेट बैंकिंग का यूज़ कर सकते है। Net Banking से आप अपने बैंक अकाउंट से जुडी सारी जानकरी अपने मोबाइल या कंप्यूटर से ले सकते है ।
जैसे की आप चेक बुक आर्डर करना चाहते है या एटीएम कार्ड ब्लॉक या अनब्लॉक करना चाहते है तो आप नेट बैंकिंग को काम में ले सकते हो ।दोस्तों आज की यह ब्लॉग पोस्ट कैसी लगी ? और आपका कोई प्रशन या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके जरुर बतना । धन्यवाद
Advertisement