हेल्लो दोस्तों आज की इस Post में हम जानेगे की Mobile से CBI Bank Balance कैसे जाने।
इस Post में हमारी टीम आपको बताएँगे कि आप घर बैठे ही अपने Mobile से Central Bank Of India के Account का Balance कैसे चेक कर सकते है ।
आज के समय में किसी को भी टाइम नही होता है की हम अपने Bank Account का Balance चेक करने के लिए ब्रांच में जाये । और ब्रांच जाना काफी मुश्किल है। इसी को ध्यान में रखकर Bank भी अपने Customers को यह सुविधाएँ देने लगी है। आप बिना Bank जाए बैंकिंग से सम्बंधित अधिकतर काम घर बैठे ही कर सकते है।

CBI Bank Balance Check करने के तरीका :-
अगर आपका CBI Bank में Account है । और आप अपने अकाउंट का बैलेंस देखना चाहते है तो आपको केवल Bank में Register Mobile Number से 95552 44442 पर अपने Call करना है। कॉल अपने आप कट जायेगा। और कुछ ही देर में आपका Bank Balance SMS के द्वारा बता दिया जायेगा।
Central Bank Of India Mini Statement Check करने के लिए:
अगर आप अपने Central Bank Of India (CBI) Account के Last के 5 Transactions Details देखना चाहते है तो इस Number को डायल करे । यह 95551 44441 डायल करने के बाद Call Automatic Disconnect हो जायेगा और कुछ ही Seconds मे आपको SMS मिल जायेगा । जिसमे आप अपना Last 5 Time Transactions देख सकते हैं।
Advertisement
बैंको की Miss Call Service List यह भी चेक करे:-
Net Banking :-
अगर आपका मोबाइल नंबर sms बैंकिंग के लिए रजिस्टर नही है तो आप नेट बैंकिंग इसे अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते है। नेट बैंकिंग से आप बिना बैंक जायेगे बैंक के अधिकतर सारे काम कर सकते है । Bank Website
दोस्तों आज का यह आर्टिकल कैसा लगा ? और आपका कोई सुझाव या प्रश्न है तो आप हमें कमेंट करके जरुर बतना धन्यवाद ।
Balance not showing
Dear Anil,
Link Your Mobile Number in your bank account