हेल्लो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेगे की आप Canara Bank Net Banking कैसे स्टार्ट करे ।
अगर आपका अकाउंट Canara Bank है और आप अपने अकाउंट से जुड़े काम जैसे की पैसे भेजना हो या चेक बुक आर्डर करना हो या चेक बुक का स्टेटस चेक करना , ATM Card Block करना या एक्टिवेट करना । बैंक बैलेंस या मिनी स्टेटमेंट चेक करना । अधिकतर बैंक के सारे काम Canara Bank Net Banking से कर सकते है ।
जाने Net Banking के बारे में :-
Net Banking को आप घर बेठे कंप्यूटर और मोबाइल से यूज़ कर सकते है । बैंकिंग से जुड़े के सारे काम आप घर बेठे कर सकते है । इस आर्टिकल में हम जानेगे की आप नेट बैंकिंग में कैसे रजिस्टर करे ।

Canara Bank Net Banking में रजिस्टर करना जाने :-
Internet Banking में रजिस्टर करना सीखे:-
- सबसे पहले आपको बैंक की वेबसाइट www.canarabank.in पर जाना है ।
वेबसाइट के होम पेज पर आपको ऊपर की तरफ Net Banking के आप्शन को सलेक्ट करे ।
- नये पेज में लॉग इन के पास New User पर क्लिक करे ।
उसके बाद T&C को पड़ कर I Agree पर क्लीक करना है ।
- नेक्स्ट पेज में रजिस्ट्रेशन के लिए निम्न डिटेल देनी होगी । आप निचे दिए गए फोटो में भी देख सकते है ।
Account Number.
ATM Card Number.
Registered Mobile Number.
Customer ID. - सारी जानकारी भरने के बाद I Agree पर क्लिक करना है ।
अगले स्टेप में आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा । OTP Enter करना है उसके बाद उसी OTP को दुबारा इंटर करना है । सबमिट पर क्लिक करना है ।
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा । जिसमे आपको लॉग इन पासवर्ड बनाना है ।
जो लॉग इन पासवर्ड बनते है तो उसे दुबारा इंटर करना होगा । उसके बाद सबमिट पर क्लिक करना है ।
- सबमिट करते ही आप Canara Bank की Net Banking में SuccessFully रजिस्टर हो गया है ।
परन्तु आपको अभी ट्रांजेक्शन पासवर्ड बनाना है ।
- अब आपको दुबारा लॉग इन पेज पर जाना है ।
User Id & Login Password इंटर करके लॉग इन करे ।
- लॉग इन करने के बाद Generate Transaction Password पर क्लिक करे ।
उसके बाद एक नया पेज ओपन होगा । जिसमे आपको अपने ATM card की डिटेल देनी होगी ।
- इस स्टेप में आपको OTP कन्फर्म करवाना होगा ।
OTP इंटर करके, Re-Enter OTP में आपको एक बार दुबारा OTP इंटर करना है ।
उसके बाद सबमिट पर क्लिक करे । - अगले पेज में Transaction Password बनाने के लिए बोला जायेगा । स्ट्रोंग पासवर्ड बनाये ।
पासवर्ड को कन्फर्म करने के लिए उसी पासवर्ड को दुबारा इंटर करे ।
उसके बाद सबमिट पर क्लिक करे । - दोस्तों अब Canara Bank Net Banking में रजिस्टर हो चूका है ।
अब आप घर बेठे नेट बैंकिंग का यूज़ कर सकते है ।
ऑफलाइन Canara Bank Net Banking में रजिस्टर करना जाने :-
- सबसे पहले आपको अपनी नजदीकी बैंक ब्रांच में जाना है ।
- उसके बाद Internet Banking Application Form बैंक से लेना है ।
- उस फॉर्म को भर कर बैंक अधिकारी को जमा करवा दे ।
- उसके बाद आपको Canara Bank Net Banking में लॉग इन करना के लिए ।
- लॉग इन User Name & Password मिल जायेगे ।
- इस प्रकार से आप बैंक से भी नेट बैंकिंग में रजिस्टर कर सकते है ।
दोस्तों आज का यह अर्टिकल Canara Bank Net Banking कैसा लगा ? और आपका कोई सुझाव या प्रशन है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है । धन्यवाद।
Advertisement