हेल्लो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेगे की BOI Bank की Mobile Banking के लिए कैसे रजिस्टर करते है ।
Mobile Banking:-
Mobile Banking से एक अकाउंट से दुसरे अकाउंट में पैसे भेजना या किसी भी प्रकार का बिल जमा करवाना । यह सारे काम किये जाते है । आप मोबाइल बैंकिंग से बैंक के अधिकतर सारे काम कर सकते है । वो भी एक मोबाइल आप से ।
मोबाइल बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको BOI Mobile App इनस्टॉल करना होगा । उस पर रजिस्ट्रेशन करना होगा । अब हम Step by Step सीखेगे की रजिस्ट्रेशन कैसे करते है ।

Register Bank of India (BOI) Mobile Banking:-
- सबसे पहले आपको BOI Mobile नाम से आप है यूज़ इनस्टॉल करना है ।
- App को पहली बार Open करेगे तो आपसे अनुमति मागेगा उसे अनुमति दे ।
- उसके बाद आपको Bank में Register sim को Select करना ।
- आपके द्वारा सलेक्ट की गई sim से मैसेज जायेगा । ध्यान रहे sms बैलेंस हो ।
- उसके बाद Send पर क्लिक करे । अपने आप ही मैसेज चला जायेगा ।
- अब एक नया पेज open होगा जिसमे बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर कन्फर्म करना है ।
- मोबाइल नंबर सही है तो आप Proceed पर क्लिक करे ।
- अगले स्टेप में आपको User Id बनाना है । यूनिक user id बना सकते है ।
- अगर user id उपलब्द होता है तो निचे की और लॉग इन पिन बनाने के लिए बोला जायेगा ।
- लॉग इन पिन को दुबार इंटर करेक कन्फर्म करे उसके बाद आप सबमिट पर क्लिक करे ।
- अगली स्क्रीन में आपको Fund Transfer सलेक्ट करना है ।
- अब आपको डेबिट कार्ड की डिटेल इंटर करनी है ।
- Card Number
- Expiry Date
- ATM Pin
- यह सारी जानकारी देने के बाद आप सबमिट पर क्लिक करे ।
- बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसको इंटर करके Verify पर क्लिक करे ।
- अगले स्टेप में आपको Enter Your Transaction Password में एक नया पासवर्ड बनाये ।
- यह पासवर्ड पैसे भेजते समय इंटर करना होगा । पासवर्ड कन्फर्म करे दुबारा लिख कर । सबमिट करे ।
- आपने Mobile Banking में आपने सप्लातापूर्ण रजिस्ट्रेशन कर लिया है ।
BOI Bank के बारे में और ज्यादा जाने:-
- BOI Bank में New Cheque Book कैसे Online request करे ?
- Bank Of India की Net Banking कैसे चालू करे?
- Mobile से Bank of India Balance कैसे Check करे?
- BOI Bank ATM Card कैसे Activate करे?
जाने दूसरी 35 बैंको का बैलेंस कैसे चेक करे
दोस्तों आज का यह आर्टिकल BOI Mobile Banking में रजिस्टर करने का तरीका कैसा लगा । अगर आपका कोई सुझाव या प्रशन है तो आप हमें कमेंट करके जरुर बताना । धन्यावद
Long time supporter, and thought I’d drop a comment.
Your wordpress site is very sleek – hope you don’t mind me asking what theme
you’re using? (and don’t mind if I steal it?
:P)
I just launched my site –also built in wordpress like yours– but the theme slows (!) the
site down quite a bit.
In case you have a minute, you can find it by searching for “royal cbd” on Google (would appreciate any feedback) – it’s still in the works.
Keep up the good work– and hope you all take care of yourself during the
coronavirus scare!