BOI Bank ATM Card कैसे Activate करे

हेल्लो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेगे की BOI Bank ATM Card कैसे Activate करते है ।

दोस्तों अगर आपने कुछ ही दिनों में Bank Of India में अकाउंट खुलवाया है । या अकाउंट तो पहले खुलवा लिया था पर ATM Card के लिए कुछ दिन पहले ही अप्लाई किया है । BOI Bank ATM Card बैंक में रजिस्टर एड्रेस पर आ जाने के बाद आपको ATM Card Activate करना होता है ।

ATM Card एक्टिवेट करने से पहले Green Pin Generate करना होगा । उसके बाद आप Green Pin से एटीएम को एक्टिवेट कर सकते है । Bank Official Website.

BOI Bank ATM Card Kaise Activet Kare

BOI Bank Green Pin Generate कैसे करे:-

  • सबसे पहले आपको BOI Bank ATM में जाना है ।
  • मशीन में अपना एटीएम कार्ड इंटर करके पिन इंटर करे ।
  • आप अपने हिसाब से भाषा को सलेक्ट करे ।
  • अगली स्क्रीन में आपको 2 आप्शन दिखाई देगे । उसमे से Green Pin को सलेक्ट करे ।
  • नेक्स्ट स्टेप में आपको फिर 2 आप्शन मिलेगे । उसमे आपको GENERATE OTP को सलेक्ट करना है ।
  • यह सलेक्ट करने के बाद बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर 6 डिजिट का OTP आयेगा ।

Green Pin को एक्टिवेट कैसे करे :-

  • ग्रीन पिन जनरेट करने के बाद आपको एक बार दुबारा मशीन में एटीएम कार्ड डालना है ।
  • कार्ड डालने के बाद भाषा को सलेक्ट करे । अगली स्क्रीन में दो आप्शन दिखाई देगे ।
    • FORGOT/CREATE PIN & GREEN PIN इस को सलेक्ट करे ।
  • अगली स्टेप में आपको Validate OTP पर क्लिक करे ।
  • उसके बाद बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आये हुए OTP को इंटर करना है ।
  • OTP इंटर करने के बाद Continue पर क्लिक करे ।
  • अगली स्टेप में आपको New Pin Enter करने को बोला जायेगा ।
  • इसके बाद फिर से New Pin को इंटर करके कन्फर्म पर क्लिक करे ।
  • कन्फर्म पर क्लिक करने दे बाद Your Pin is Created Successful लिखा हुआ आयेगा ।

BOI Bank के बारे में और ज्यादा जाने:-

यह सारे स्टेप फ़ॉलो करने के बाद आपके आपके BOI Bank ATM Card Active हो जायेगा । दोस्तों आज का यह आर्टिकल कैसा लगा ? और आपका कोई प्रशन या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके भी बता सकते है । हम आपके कमेंट का जबाब जरुर देगे ।

Leave a Comment