BOI Bank में New Cheque Book कैसे Online request करे

हेल्लो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेगे की (Bank Of India ) BOI Bank में New Cheque Book कैसे अप्लाई करे ।

New Cheque Book Request करने के तरीके:-

जब भी हम Bank of India में अकाउंट खुलवाते है तो हमें चेक बुक, पासबुक, ATM और वेलकम किट यह सारे मिलते है । अगर आपने बहुत पहले अकाउंट खुलवाया है तो आपको शायद चेक बुक नही मिली होगी या आप की चेक बुक यूज़ हो गई है तो आप नई Cheque Book रिक्वेस्ट करना चाहते है । तो आपके पास बहुत आप्शन उपलब्द है । जो की निचे लिखे हुए है । आप एक आप्शन का यूज़ करके चेक बुक आर्डर कर सकते है ।

BOI Bank me New Cheque Book
  1. Net Banking.
  2. SMS Banking.
  3. Customer Care ( IVR ).
  4. ATM & Bank Branch.

Net Banking से Cheque Book Request करे :-

  • सबसे पहले Net Banking में लॉग इन करना होगा । Bank Website
  • लॉग इन होने के बाद Request के आप्शन पर क्लिक करना है ।
  • अगली स्टेप में आप Cheque book Request पर क्लिक करे ।
  • एक नया पेज Open होगा जिसमे आपको अपना बैंक अकाउंट सलेक्ट करना है ।
  • जिस अकाउंट के लिए चेक बुक आर्डर करना यूज़ सलेक्ट करना है ।
  • जो बैंक में एड्रेस बैंक में रजिस्टर है वो एड्रेस दिखाई देगा । सही एड्रेस है तो सबमिट पर क्लिक करे ।
  • अब आपसे Transaction Password डालने को बोला जायेगा ।
  • पासवर्ड डालते ही आपकी चेक बुक के लिए अप्लाई हो चूका है ।
  • आपके द्वारा दिए हुए एड्रेस पर चेक बुक आ जाएगी ।

SMS से Cheque Book Order करे :-

sms से चेक बुक आर्डर करने के लिए बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर से मैसेज करना है । मैसेज में टाइप करे CHBS <Your Account Number > ADR . ( उदाहरण :-CHBS 8574961236 ADR ) इस प्रकार से मैसेज टाइप करे 09212304242 इस नंबर पर भेज दे । बैंक में रजिस्टर एड्रेस पर आपकी चेक बुक आ जाएगी ।

Customer Care IVR से Cheque Book Order करे :-

Toll Free Mobile Number पर Custome Care को कॉल करके भी चेक बुक आर्डर कर सकते है । आर्डर करने के लिए बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर से कॉल करे ।

  • कॉल डायल करे 1800 103 1906 / 1800 220 229.
  • भाषा सलेक्ट करने के बाद Bank Account को सलेक्ट करे ।
  • आपको ATM कार्ड का पिन इंटर करना होगा ।
  • उसके बाद आपको Cheque Book आप्शन को सलेक्ट करना है ।
  • इन सब आप्शन को सलेक्ट करेगे तो Computer system बोलेगा ।
  • आप customer care अधिकारी से भी बात करके आर्डर कर सकते है ।

AMT & Bank Brach से Cheque Book Order करे :-

  • ATM से चेक बुक आर्डर करने के लिए BOI Bank के ATM में जाना है ।
  • कार्ड इन्सर्ट करके पिन इंटर करे । उसके बाद Request के आप्शन पर क्लीक करे ।
  • उसके बाद आपको चेक बुक आप्शन सलेक्ट करना है ।
  • रजिस्टर एड्रेस कन्फर्म करके सबमिट पर क्लिक करे ।
  • चेक बुक बैंक में रजिस्टर एड्रेस पर मिल जाएगी ।

Bank of India की नजदीकी ब्रांच में जाकर आप चेक बुक के लिए फॉर्म भर कर बैंक में जमा करवा दे उसके कुछ ही दिनों में आपके एड्रेस पर चेक बुक आ जाएगी । आप उसे यूज़ कर सकते है ।

Advertisement

BOI Bank के बारे में और ज्यादा जाने:-

दोस्तों आज का यह आर्टिकल BOI Bank में New Cheque Book कैसे रिक्वेस्ट करे कैसा लगा और आपका कोई प्रशन या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके बताये ।

2 thoughts on “BOI Bank में New Cheque Book कैसे Online request करे”

Leave a Comment