अब आप BOB Bank में Zero Balance Account Open कर सकते हैं। Online अपने Computer & Mobile से आपको ब्रांच विजिट करने की जरूरत नहीं है। तो आज के इस आर्टिकल में हम कम्प्लीट प्रोसेसेस के बारे में जानेगे।
तो कौन कौन से लोग ये BOB Zero Balance Account खुलवा सकते हैं और कैसे खुलवा सकते हैं? इसे खुलवाने के लिए आपके पास कौन से डॉक्यूमेंट्स होनी चाहिए और इसका बेनिफिट क्या है? इन सारी बातों को हम लोग इस वीडियो में जायेंगे।
Zero Balance Account Open करवाने की Eligibility क्या है:-
- आप इंडिया के नागरिक हो।
- आपकी उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहियें।
- आपका id प्रूफ पर एड्रेस प्रूफ होना चाहियें।
Documents कोन कोन से चाहिये:-
- Identity Proof
- जिसमे आप Aadhar Card, Voters ID, Driving License, Passport दे सकते है।
- Address Proof Documents.
- Pan Card.
- 2 photo.
Type Saving Account in BOB Bank :-
- Accounts for Individuals.
- Baroda Advantage Savings Account.
- Baroda Champ Account.
- Baroda Mahila Shakti Saving Account.
- Baroda Platinum Saving Bank Account.
- Accounts for Senior Citizen.
- Baroda Sr. Citizen Privilege Saving Account.
- Baroda Pensioners Savings Bank Account.
- Accounts for Payroll Needs.
- Baroda Salary Premium.
- Baroda Salary Privilege.
- Baroda Salary Super.
- Baroda Salary Classic.
- Salary and Pension Solutions for Indian Military Personnel.
- Need-Based Accounts.
- Super Savings Account.
- Accounts for Non-Individual.
- Baroda Govt Bodies SB Account.
- Baroda SB Self Help Group Account.
BOB Bank Zero Balance Account ओपन कैसे करे:-
Zero Balance Account Open करने के लिए आपको निचे दिए गए विडियो को फॉलो करना है। इसमें आपको Baroda Advantage Savings Account टाइप सलेक्ट करना है जीरो बैलेंस अकाउंट है Bank Offical Website.
Personal Details:-
Apply Now पर क्लिक करने के बाद आपको निम्न डिटेल भरनी है । फर्स्ट नाम , मिडिल नाम और लास्ट नाम। इसके बाद यहाँ पर आप डालेंगे अपनी Email Id, Mobile Number जो आपके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए। इसी मोबाइल नंबर पर एक OTP Send किया जाएगा।
Fatca Declaration:-
Next Step में आपको सलेक्ट करना है I am Not a minor, I am a resident Indian, I am not a politically exposed Person, I am not an existing customer इसके बाद में आप सलेक्ट करेगे। I am a Tax resident of India, T&C Read and Accept, I have Understood the CKYC Terms. को सलेक्ट करके नेक्स्ट पर क्लिक करें।
अगले स्टेप में आपको Pan Card & Aadhar Card Number डालना होगा इसके बाद आपके पास एक OTP Send किया जाएगा OTP आपको यहाँ पर डालना होगा। OTP डालने के बाद Next करेंगे आपका पूरा अड्रेस ये आपके आधार कार्ड से ले लेगा अगर आपका कम्यूनिकेशन अड्रेस सेम है। आपके आधार कार्ड से तो आप यहाँ पर Yes करेंगे।
लेकिन अगर सेम नहीं हैं, तो आप यहाँ पर No करेंगे और यहाँ पर कम्यूनिकेशन अड्रेस आपको अलग से डालना होगा। यहाँ पर आपको ब्रांच सलेक्ट करनी होगी। आप कौन सी ब्रांच में ये अकाउन्ट ओपेन करना चाहते हैं अब यहाँ पर आपको कुछ पर्सनल डिटेल्स देनी होगी। इसके बाद प्रोसीड पर क्लिक करेंगे।
BOB Zero Balance Account Service:-
अब यहाँ पर आपको सलेक्ट कर लेना है, आपको क्या क्या चाहिए जैसे कि हमें डेबिट कार्ड चाहिए? Internet Banking भी चाहिए, Mobile Banking भी चाहिए, SMS अलर्ट भी चाहिए और UPI Id भी चाहिए। तो यहाँ पर सब को सलेक्ट करेंगे और नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे।
आपके सामने आपकी पूरी ऐप्लिकेशन आ जाएगी। आप एक बार सही तरीके से चेक करेंगे और इसके बाद सब्मिट एप्लीकेशन पर क्लिक करेंगे। यहाँ पर देखिये कांग्रचुलेशन सक्सेसफुल सेविंग Account Open हो चुका है अकाउन्ट डीटेल्स को रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर सेंड कर दिया जाएगा।
बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से आपके पास एक ईमेल आएगा वेलकम लेटर ईमेल आप इस पर क्लिक करेंगे इस ईमेल में आपको एक पीडीएफ़ मिलेगी, आप इस पर क्लिक करेंगे। ये लॉक है इसका पासवर्ड है आपकी कस्टमर आईडी जो आपके मोबाइल नंबर पर भेजी जाती है। आपके अकाउन्ट नंबर के साथ में पीडीएफ़ ओपन करे कस्टमर ईद डाल कर
इसमें अकाउन्ट नंबर, कस्टमर आईडी, आईएफसी कोड और यूपीआइडी भी दी गई है। इसके बाद आपका रूपे डेबिट कार्ड, बाइ पोस्ट आपके अड्रेस पर सेंड कर दिया जाएगा। एक बार आप को रूपे डेबिट कार्ड मिल जाता है तो आप यहाँ पर अपने इंटरनेट बैंकिंग को ऐक्टिवेट कर सकते हैं।
इस तरीके से आप बैंक ऑफ बड़ौदा में एक ज़ीरो बैलेंस अकाउन्ट ऑनलाइन ओपन कर सकते हैं अपने कंप्यूटर या मोबाइल फ़ोन से 1 साल के अंदर अंदर आपको इस अकाउंट की फुल केवाईसी करवानी होगी जो कि आप अपनी ब्रांच में जा करके करवा सकते है। लेकिन तब तक इस अकाउन्ट की लिमिट ₹1,00,000 रहेंगी एक बार आप इसकी फुल केवाईसी करवा लेंगे तो फिर आप इसको अनलिमिटेड यूज़ कर सकते हैं।

यह लेख जरुर पड़े:-
दोस्तों आज का यह आर्टिकल BOB Bank Zero Balance Account Open कैसा लगा ? और आपका कोई प्रशन या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके जरुर बतना।
If you want to use the photo it would also be good to check with the artist beforehand in case it is subject to copyright. Best wishes. Aaren Reggis Sela