BOB में Net Banking और Mobile Banking कैसे स्टार्ट करे

हेल्लो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम सीखेगे की आप BOB Bank Net Banking कैसे स्टार्ट कर सकते है। आज के समय में Banking से जुड़े अधिकतर सारे काम Online हो गये है । इसमे Net Banking & Mobile Banking का बहुत बड़ा रोल है ।

Net Banking क्या है ?

इन्टरनेट के द्वारा बैंकिंग काम करना । यानि की अपने Bank Account की डिटेल कही से या किसी भी समय प्राप्त करना की प्रकिया को ही Net Banking कहा जाता है । नेट बैंकिंग में आपके पास अकाउंट की पूरी डिटेल रहती है ।

अपने अकाउंट का Balance Check कर सकते है। , चेक बुक के लिए अप्लाई, पैसे ट्रान्सफर, मिनी स्टेटमेंट इत्यादी जानकारी आप प्राप्त कर सकते है । अपने मोबाइल या कंप्यूटर से नेट बैंकिंग का यूज़ किया जाता है ।

नेट बैंकिंग यूज़ करने के लिए आपका Bank of baroda (BOB) में आपका Account होना चाहिए । उसके बाद आप नेट बैंकिंग और Mobile Banking का यूज़ कर सकते है ।

BOB Net Banking & Mobile Bnaking

BOB Net Banking Online कैसे Register करे:-

Online Net Banking Start करने का तरिका :-

Advertisement

  1. सबसे पहले आपको Bank Of Baroda की वेबसाइट पर जाना है । वेबसाइट .

    bank of baroda personal internet banking

  2. होम पेज पर आपको Login to Net Banking के निचे Not Registered (Retail User) लिंक पर क्लिक करना है ।

    Next पेज में आपको केप्चा इंटर करके सबमिट पर क्लिक करना है । bob net banking

  3. अब आपको इस स्क्रीन में अपना ATM कार्ड की डिटेल इंटर करनी है ।

    Card Number, Expiry Date, ATM PIN और पास में दिखाई दे रहा केप्चा इंटर करके VALIDATE पर क्लिक करना है । bank of baroda online account check

  4. VALIDATE करने के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आएगा ।

    निचे बॉक्स में इंटर करके Next बटन पर क्लिक करे ।

  5. अब आपके सामने आपके अकाउंट की डिटेल सामने आ जाएगी ।

    Type Of Facility में आप Both View & Txn Rights सलेक्ट कर सकते है ।

  6. Enter Perfect User Id के पहले बॉक्स में आपको अपनी एक id बनानी है ।

    Rakes 56$@ इस प्रकार से बना कर उन 2 बॉक्स को खाली छोड़ दे ।

  7. उसके निचे Enter SinOn Password और Re Enter SinOn Password .

    इन दोनों बॉक्स में 6 अंको का एक जैसा पासवर्ड लिखे । यह पासवर्ड Net Banking Login में काम आएगा ।

  8. इसके बाद आपको Enter Transaction Password और Re Enter Transaction Password .

    दोनों बॉक्स में एक जैसा पासवर्ड लिखे । यह पासवर्ड पैसे भजते समय काम आएगा ।

  9. अब आपके BOB Net Banking 24 घंटे में एक्टिवेट हो जाएगी ।

    24 घंटे के बाद आप लॉग इन करे ।

  10. Net Banking में लॉग इन करने के लिए वेबसाइट के होम पेज पर जाये ।

    Retail User पर क्लिक करके आप अपने अकाउंट में लॉग इन कर सकते है । bank of baroda personal internet banking

Mobile Banking क्या है ?

Net Banking और Mobile Banking में ज्यादा डिफ़रेंस नही है । BOB Mobile Banking में एक मोबाइल एप्प के द्वारा बैंक के सारे कम किये जाते है । यह मोबाइल एप्प बैंक के द्वारा बनाया जाता है । Bank Of Baroda के मोबाइल एप्प का नाम है M-Connect Plus. यह एप्प एंड्राइड और IOS दोनो के लिए उपलब्द है ।

BOB Bank के बारे में और ज्यादा जानकरी:-

Bank of baroda ( BOB ) Mobile Banking:-

  1. सबसे पहले आपको App open करना है ।
  2. Registered Now पर क्लिक करे ।
  3. अब आपके पास नोटिफिकेशन आएगा Mobile Banking के लिए Debit Card होना जरुरी है ।
  4. proceed पर click करे ।
  5. अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा यूज़ डाल कर कन्फर्म पर क्लिक करे ।
  6. नेक्स्ट स्टेप में आपको अपने ATM कार्ड की डिटेल डाल कर सबमिट कर क्लिक करे ।
  7. अब आपके Register Mobile Number पर sms के द्वारा MPin मिलेगा ।
  8. इस स्टेप में अप Mpin चेंज करने के आप्शन मिलता है ।
    • तीन बॉक्स आते है पहले बॉक्स में आपको sms के द्वारा मिले Mpin लिखे ।
    • दुसरे में जो आप Mpin रखना चाहते है वो लिखे ।
    • तीसरे में Mpin कन्फर्म करे ।
  9. Mpin डालने के बाद कांफोर्म पर क्लिक करने पर अब आपका Registration पूरा हो चूका है ।
  10. अब आपका BOB Mobile Banking में रजिस्ट्रेशन हो चुका है।

दोस्तों आपने देखा की कितनी आसानी से हमने Net Banking & Mobile Banking के बारे में सीख लिया है । आपको यह आर्टिकल कैसा लगा । और आपका कोई सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके जरुर बताना ।

2 thoughts on “BOB में Net Banking और Mobile Banking कैसे स्टार्ट करे”

Leave a Comment