हेल्लो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेगे की BOB Bank Account Transfer एक Branch से दूसरी Branch में कैसे कर सकते है। तो चलिए शुरू करते है।
BOB Bank Account Transfer to another branch:-
अगर आप एक शहर से दूसरे शहर में शिफ्ट हो गए हैं और आप चाहते हैं। कि आपका Bank Account भी उसी शहर में शिफ्ट हो जाए तो आपको यह स्टेप फ़ॉलो करने होगे हैं।

Bank Of Baroda अकाउंट कैसे ट्रान्सफर करे:-
BOB में अपनी Branch Change करने के लिए BOB की Offical Website पर जाना है जिसका नाम है। www.bobibanking.com आपको बैंक की वेबसाइट के होम पेज पर Retail User बटन पर Click करना है। उसके बाद आपके सामने एक डायलॉग बॉक्स Open हो जाएगा। अपना UserID डालकर आप Login पर क्लिक करेंगे।
Bank Of Baroda Net Banking में आप सर्विसेज में जाएंगे। और इसमें सर्विस रिक्वेस्ट में न्यू रिक्वेस्ट पर क्लिक करेंगे। उसके बाद other सर्विस पर क्लिक करेंगे इसमें आपको एक ऑप्शन मिल जाएगा। Account Transfer का आप इस पर Click करेंगे अपना आपना Account Number सलेक्ट कर लेंगे इसके बाद आप लुकअप पर क्लिक करेंगे।
जिसे ब्रांच में भी आप अपना Account Transfer करना चाहते हैं या तो आप उसका Branch Code डालेंगे या डिस्क्रिप्शन डालेंगे या फिर आप सीधे यहाँ पर City Name टाइप कर देंगे।
Advertisement
Branch Code आप गूगल पर सर्च कर सकते है। इसके बाद सर्च पर क्लिक करेंगे आपके सामने ब्रांच आ जाएगी। आप सेलेक्ट पर क्लिक करके उसको सेलेक्ट कर लेंगे।
यहाँ पर आपको रीजन डाल सकते हैं। आप इसको क्यों Transfer कर रहे हैं। Branch Transfer के साथ साथ ही अगर आपको कम्यूनिकेशन अड्रेस और परमानेंट अड्रेस डीटेल्स चेंज करना है तो आप कम्यूनिकेशन एड्रेस डिटेल चेंज करने के लिए यहाँ पर क्लिक करेंगे।
यहाँ पर आप पूरा ऐड्रेस डालेंगे अगर आपको परमानेंट एड्रेस डिटेल भी चेंज करनी है तो आप इस पर टिक करके पूरा एड्रेस यहाँ पर डालेंगे।
इसके बाद कंटिन्यू करेंगे अब आपके सामने एक समरी आ जाएगी ये आपकी ओल्ड ब्रांच है और ये आपकी न्यू ब्रांच है इसके बाद नीचे आएँगे आपको ट्रांसक्शन पासवर्ड डाल करके सबमिट पर क्लिक कर देना है।
और सफलतापूर्वक आपकी रिक्वेस्ट सबमिट हो जाएगी और यहाँ पर एक रिफरेन्स नंबर दे दिया गया है। जिससे आप ट्रैक कर सकते हैं। इसमें भी थोड़ा टाइम लगेगा और आपकी ब्रांच चेंज हो जाएगी।
दोस्तों आज का यह आर्टिकल कैसा लगा ? और आपका कोई प्रशन या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके जरुर बताना धन्यवाद।