BOB ATM Card & cheque book के लिए कैसे अप्लाई करे

हेल्लो दोस्तों आज की इस ब्लॉग पोस्ट में हम जानेगे की आप घर बेठे Bank Of Baroda ( BOB ) में ATM Card & cheque book के लिए कैसे अप्लाई कर सकते है ।

आज के समय बैंकिंग से जुड़े सारे काम ऑनलाइन हो गए है । तो आप घर बेठे ही अधिकर काम कर सकते है । आज के इस आर्टिकल में हम इसके बारे में सही से जानेगे की ATM Card & cheque book कितने तरीके से अप्लाई किया जा सकता है ।

Toll Free नंबर पर Customer care को कॉल करके आप चेक बुक के लिए अप्लाई कर सकते है ।

  • Toll Free Number
  • 1800 258 44 55
  • 1800 102 44 55
BOB ATM Card &  Cheque Book

Bank Of Baroda ( BOB ) :-

ATM Card & cheque book अप्लाई करने के चार आप्शन मिलते है। Mobile Banking, Net Banking, Customer Care और Bank Branch में जाकर इन सब तरीको से आप चेक बुक के लिए अप्लाई कर सकते है । अब हम इन सबके बारे में जानेगे ।

BOB Cheque Book & ATM Card के लिए Mobile Banking से अप्लाई करे:-

Mobile Banking से Cheque Book & ATM Card अप्लाई करने का तरीका :-

Advertisement

  1. सबसे पहले आपको Bank Of Baroda का मोबाइल एप्प इनस्टॉल करना है ।

    जो की आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है । जिसका नाम है M-Connect Plus एप्प में लॉग इन करना है । Bank Official Website.

  2. होम पेज पर दिखाई दे रहे Request Services पर क्लिक करे ।

    नेक्स्ट स्क्रीन पर Cheque Book Request पर क्लिक करे ।

  3. अब आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर सलेक्ट करना है । Proceed पर क्लिक करना है ।

    इसके बाद आपको Mpin इंटर करके सबमिट करना है ।

  4. अब आपकी चेक बुक के लिए अप्लाई हो गया है ।

    अब आपकी चेक बुक घर पर आ जाएगी ।

  5. ATM Card के लिए अप्लाई करने के लिए आपको Request Service पर क्लिक करना है ।

    नेक्स्ट स्क्रीन में आपको Debit Card Request को सलेक्ट करना है ।

  6. अगले पेज में आपको अपना अकाउंट नंबर डालना है ।

    उसके बाद आपको कार्ड का टाइप सलेक्ट करना है । RUPAY, VISA, MASTERCARD इन में से कोई भी एक कार्ड सलेक्ट करके proceed पर क्लिक करे ।

  7. नेक्स्ट स्टेप में आपको अपना एड्रेस देना है जिस पर आप ATM Card ले सकते है ।

    सारी जानकारी सही से लिख कर proceed पर क्लिक करे ।

  8. दुसरे पेज में आपके द्वारा दी गई सारी डिटेल चेक करके Mpin डाल कर confirm करे ।

    अब आपके द्वारा दिए गए एड्रेस पर ATM आ जायेगा ।

Net Banking से BOB Bank Cheque Book अप्लाई करना:-

  • ChequeBook आर्डर करने के लिए आपको Net Banking में लॉग इन करना है ।
  • लॉग इन करने के बाद उपर की तरफ मेनू में Service के बटन पर क्लिक करे ।
  • Service वाले पेज में Request a New Cheque Book का आप्शन मिलता है उस पर क्लिक करे ।
  • नेक्स्ट पेज में आपको 3 स्टेप फुल फिल करने है ।
    • सबसे पहले आपको अपना अकाउंट नंबर सलेक्ट करके Continue पर क्लिक करना है ।
    • दुसरे स्टेप पर ईमेल कन्फर्म करनी है ।
    • तीसरे स्टेप में नेट बैंकिंग का User Name & Password लिखकर सबमिट कर देना है ।
  • सबमिट करने के बाद आपके पास आपकी Cheque Book आ जाएगी ।

BOB Bank के बारे में और ज्यादा जानकरी:-

Bank Of Baroda Cheque Book Status:-

चेक बुक का स्टेटस हम तीन तरह से चेक कर सकते है । Net Banking, Mobile Banking, SMS Banking से अगर आपने नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग से चेक बुक अप्लाई किया है तो आप आसानी से चेक बुक का स्टेटस चेक कर सकते है ।

आप Customer care को Call करके अपनी Cheque Book का Status पूछ सकते है । आर्टिकल में ऊपर Customer Care के Mobile Number दिए हुए है । दोस्तों आज का यह आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताना । और आपका कोई सुझाव या प्रशन है तो वो भी लिखे ।

Leave a Comment