BHIM App पर Account केसे बनाये

हेल्लो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेगे की BHIM App पर Account केसे बनाये ।

BHIM App पर Account केसे बनाते है। उससे पहले जानले की BHIM App कैसे कैसे यूज़ करते है  BHIM App यूज़ करने में इतना आसान और Simple है। की हर कोई यूज़ कर सकता है। BHIM App को तैयार करने वाली कंपनी NPCI National payment Corportion Institution/Organization एक आदि सरकारी संस्था है।

ये India में Payment System Develop करने पर work कर रही है। इसी ने IMPS, Rupay, NACH और ECS जैसे Payment System को Devlop किया है। इसी बीच NPCI ने एक बहुत अच्छा और आसान Payment System UPI को भी Devlop किया है। ये System Phone पर काम करता है।
Offical Website BHIM APP

BHIM App का अकाउंट कैसे बनाएं:-

  • Play store से BHIM App Download करे।
  • सबसे पहले Application को Open करे।
  • अपने Mobile Number को Verify करवाए।
  • वही Mobile Number Verify करवाए जो Number आपके Bank Account से linked है।
  • Number Verify करवाने के बाद आपको 4 अंको का Code Set करना है।
  • ये Code Money Send और Receive करते समय काम आयेगा।
  • अगर आपका Mobile Number आपके Bank Account से Linked है।
  • तो आपको आपके Bank Account की Details दिख जाएगी।
  • अगर Bank Details नही आई तो आप अपने Bank Details अपने आप भर सकते हो ।
  • अब Online Money देने या लेने के लिए आपका Mobile Number आपका Address बन गया है।
  • अब send पर Click करे और जिसे Money Send करना चाहते है।
  • उसका Mobile Number डाले और जिसे Money Send करनी है उसका नाम चेक कर ले।
  • अब अपने 4 अंको का Code जो हमने Set किया था डाले और Pay पर Click करे आपकी Payment हो जाएगा।

तुरंत Payment:-

UPI के चलते BHIM से Money तुरंत Transfer हो जाती हैं। आपने Payment Confirm किया नहीं कि Money आपके Account से निकलकर दूसरे के Account में Add जाएगा।

30 Second के अंदर आप दोनों लोगों को SMS भी मिल जाएगा। BHIM App हर समय Work करता है। BHIM के जरिए जब हम किसी नए व्यक्ति को Money Transfer करना चाहते हैं तो किसी तरह का वेट नहीं करना पड़ता है।

Advertisement

अन्य आर्टिकल:-

दोस्तों आज की यह ब्लॉग पोस्ट कैसी लगी ? और आपका कोई प्रशन या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके जरुर बताना ।

6 thoughts on “BHIM App पर Account केसे बनाये”

  1. अगर मेरा कहीं कोई बैंक अकाउंट नहीं है या किसी ग्रामीण बैंक या सहकारी बैंक में एकाउंट है तो क्या भीम एप में खाता खुल सकता है

    Reply

Leave a Comment