हेल्लो दोस्तों आज की इस Post में हम जानेगे की Mobile से Bank of India का Balance कैसे जाने ।
इस Post में हम आपको बताएँगे । कि आप घर बैठे ही अपने Mobile से Bank of India के Account का Balance कैसे चेक कर सकते है । आज कल के समय को देखते हुए की आज के टाइम किसी के पास इतना टाइम नही होता है की आप अपनी Bank का Balance चेक करने के लिए ब्रांच में जाना काफी मुश्किल है ।
इसी को ध्यान में रखकर Bank भी अपने Customers को यह सुविधाएँ देने लगी है । आप बिना Bank जाए बैंकिंग से सम्बंधित अधिकतर काम घर बैठे ही कर सकते है । इसी को हम ध्यान रखते हुए आपके लिए यह आर्टिकल लेकर आये है ।

BOI Balance Check by Missed Call:-
Missed Call से अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए आपका मोबाइल नंबर BOI बैंक में रजिस्टर होना जरुरी है । उसके बाद आपको इस नंबर पर कॉल करना है 09015135135 कॉल अपने आप कट के मिस्ड कॉल बन जायेगा ।
उसके कुछ समय बाद आपके मोबाइल नंबर पर Message मिलेगा। जिसमे आपको अपना उपलब्द बैलेंस लिखा हुआ मिलेगा ।
Advertisement
Bank of India Mini Statement Check:-
अपने अकाउंट के लास्ट 4 Transaction का Mini Statement चेक करने के लिए आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से *99# डायल करना है । उसके बाद आपको एक मैसेज मिलेगा जिसमे आपके लास्ट 4 Transaction की डिटेल मिलेगी ।
Mobile Banking से Balance & Mini Statement Check kare:-
मोबाइल बैंकिंग से के लिए BOI बैंक का App BOI Mobile के नाम से है उसे डाउनलोड करे । आपको सबसे पहले App में लॉग इन करना है । मोबाइल बैंकिंग से आप अपने अकाउंट का बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट सब कुछ जान सकते है ।
Bank of India Customer Care Number :-
- 1800 103 1906.
- 1800 220 229.
- 022-4091 9191.
BOI Bank के बारे में और ज्यादा जाने:-
- BOI Bank में New Cheque Book कैसे Online request करे ?
- Bank Of India ( BOI ) Mobile Banking कैसे चालू करे?
- Net Banking कैसे चालू करे?
- BOI Bank ATM Card कैसे Activate करे?
हेल्लो दोस्तो आज का यह आर्टिकल कैसे लगी ? और आपका कोई सुझाव या प्रशन हो तो आप कमेंट करके जरुर बतना।
Very Nice
Very Good