हेल्लो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेगे की Bank Of India Net Banking में कैसे रजिस्टर करते है ।
Net Banking :-
अगर आपने BOI Bank में अकाउंट खुलवाया है और आप चाहते है की बैंक से जुड़े सारे काम घर बेठे नेट बैंकिंग से करे तो आपको हम बतायेगे की आप ऑनलाइन Net Banking के लिए रजिस्टर कर सकते है ।
Net Banking एक्टिवेट करने के दो तरीके है एक तो ऑफलाइन जिसमे आपको बैंक में जाकर एक्टिवेट करवानी होती है । और दूसरी जो की हम जानेगे Bank Of India की वेबसाइट पर जाकर एक्टिवेट कर सकते है ।

BOI Net Banking कैसे एक्टिवेट करे:-
- सबसे पहले आपको बैंक की वेबसाइट पर www.bankofindia.co.in जाना है ।
- टॉप में आपको Internet Banking लिखा हुआ दिखाई देखा उसके निचे की पर Personal बैंक पर क्लिक करना है ।
- उसके बाद आप एक नये पेज पर रीडायरेक्ट होगे । इस पेज पर आपको New User पर क्लिक करना है ।
- नया पेज open होगा उसमे आपको Account Number & Register Mobile Number लिखे ।
- उसके बाद आपको केप्चा कोड इंटर करके Continue पर क्लिक करना है ।
- अब एक नया पेज खुलेगा जिस में Ok पर क्लिक करना है ।
- अगली स्टेप में बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP मिलेगा उसे इंटर करना है ।
- OTP इंटर करके Continue पर क्लिक करे ।
- अगली स्टेप में आपको अपने डेबिट कार्ड की डिटेल शेयर करनी है ।
- Debit-Cum-ATM Card Number.
- Debit Card Expiry Date.
- Debit Card ATM Pin.
- यह सारी डिटेल देने के बाद Continue पर क्लिक करे ।
- अगले स्टेप में आपको Bank Of India की नेट बैंकिंग T&C दिखाई देगी ।
- T&C के चेक बॉक्स को सलेक्ट करके आगे बढे ।
- अगले स्टेप में आपको स्ट्रोंग सा पासवर्ड बनाना है ।
- लॉग इन पासवर्ड बनाये और उसी पासवर्ड को दुबारा इंटर करे ।
- लास्ट में Continue पर क्लिक करे ।
यह सारे स्टेप फ़ॉलो करने पर Net Banking के लिए सप्लातापूर्ण आपका अकाउंट बन चूका है । अब आप अपने अकाउंट से नेट बैंकिंग का यूज़ कर सकते है ।
जाने Net Banking के लाभ:-
- आप आपने Mobile या Computer से बैंक का बैलेंस चेक कर सकते है।
- Net Banking से आप बिजली बिल, टैक्स और भी किसी ही प्रकार का पेमेंट हो सब नेट बैंकिंग से कर सकते है।
- आप बचत के लिए FD करना चाहते है तो वो भी आप Net Banking से कर सकते है ।
- अगर आपको किसी को पैसे भेजने है तो आप नेट बैंकिंग से भेज सकते है।
- चेक बुक आर्डर कर सकते है।
- ATM आर्डर कर सकते है उसके साथ एटीएम पिन भी जनरेट कर सकते है ।
Bank of india के बारे में और ज्यादा जाने:-
- BOI Bank में New Cheque Book कैसे Online request करे ?
- Bank Of India ( BOI ) Mobile Banking कैसे चालू करे?
- Mobile से Bank of India Balance कैसे Check करे?
दोस्तों आज का यह आर्टिकल Bank Of India Net Bamking को कैसे रजिस्टर करे कैसा लगा । और आपका कोई प्रशन या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके जरुर बताना । धन्यवाद
Advertisement
Nice information Sir
🇮🇳
सुलभ और महत्वपूर्ण जानकारी हेतु आपका असीम धन्यवाद।🙏
Thanks Bro