4 तरीके से Axis Bank Cheque Book अप्लाई करे

हेल्लो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेगे की आप Axis Bank Cheque Book के लिए कैसे अप्लाई कर सकते है ।

इससे पहले आर्टिकल में हमने जाने है की आप Net Banking के लिए कैसे रजिस्ट्रेशन कर सकते है उसका लिंक आपको आर्टिकल के लास्ट में मिल जायेगा । और आज हम 4 तरीको से Cheque Book अप्लाई करना सीखेगे । आप इनमे से एक तरीके को काम में लेकर चेक बुक आर्डर कर सकते है ।

Kaise Cheque Book Order Kare:-

  1. Net Banking
  2. Mobile Banking
  3. SMS
  4. Bank Branch, ATM

1. Axis Bank Cheque Book Net Banking से कैसे अप्लाई करे:-

Cheque Book Order by Net Banking

  1. सबसे पहले आपको Axis Bank Net Banking में लॉग इन करना है ।

    www.axisbank.com Login पर क्लिक करना है । Axis Bank Net Banking Register

  2. उसके बाद आपको उपर की तरफ Menu में आपको Services पर क्लिक करना है ।

    Sub Menu आपको Request For पर क्लिक करना है ।

  3. नेक्स्ट स्क्रीन में आपको Cheque book Request पर क्लिक करना है ।

    अब एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको अकाउंट नंबर सलेक्ट करना है ।

  4. Cheque Book में कितने पेज चाहिए वो सलेक्ट करना है ।

    Proceed पर क्लिक करना है ।

  5. अब आपकी चेक बुक के लिए अप्लाई हो चूका है ।

    Bank में Register Address पर 4 से 6 वर्किंग डेज में चेक बुक मिल जाएगी ।

Axis Bank Cheque Book Kaise Apply kare

2. Cheque Book Mobile  Banking से कैसे अप्लाई करे:-

  • सबसे पहले आपको Axis Bank Mobile App में लॉग इन करना है ।
  • लॉग इन करके Services के बटन पर क्लिक करना है ।
  • उसके बाद अकाउंट टाइप सलेक्ट करना है ।
    1. Saving/Current Account.
    2. Credit Cards.
    3. Debit Cards.
  • इनमे से 1 आप्शन को सलेक्ट करे ।
  • अगली स्क्रीन में New Cheque Book पर क्लिक करे ।
  • अब आपको अकाउंट और चेक बुक में कितने पेज चाहिए वो सलेक्ट करके Request पर क्लिक करना है ।

3. Axis Bank Cheque Book SMS से कैसे अप्लाई करे:-

आपको अपना बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर से sms करना है SMS में टाइप करना है CHQBK <Space> Last 6 Digits of your account no. उदाहरण ( CHQBK 859674 ) लिख कर 5676782 इस नंबर पर भेजे दे ।

आपकी चेक बुक के लिए अप्लाई हो चूका है 5 से 7 Working Days में बैंक में रजिस्टर एड्रेस पर आ जाएगी ।

Advertisement

4. Axis Bank Cheque Book Bank & ATM से कैसे अप्लाई करे:-

Cheque Book आर्डर करने के लिए आपको पास की बैंक ब्रांच में जाकर एक फॉर्म भर कर सबमिट करना है । उसके बाद आपका बैंक में रजिस्टर एड्रेस पर cheque book मिल जाएगी ।

  • ATM में जाकर अपना एटीएम कार्ड लगाना है ।
  • Pin डाल कर Cheque Book Request आप्शन पर क्लिक करना है ।
  • अगली स्क्रीन में आपको Account Type Select करना है ।
  • उसके बाद आपको कितने पेज की चेक बुक चाहिये वो सलेक्ट करके सबमिट करना है ।
  • बैंक में रजिस्टर एड्रेस पर चेक बुक मिल जाएगी ।

Axis Bank के बारे में और ज्यादा जाने:-

दोस्तों आज का यह आर्टिकल कैसा लगा । और आपको कोई प्रशन या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है ।

Leave a Comment