Axis Bank का Balance Missed Call से चेक करना:-
इस Post में हम आपको बताएँगे कि आप घर बैठे ही अपने Axis Bank का Balance कैसे चेक करे। आज टाइम में किसी को भी समय नही होता है। और आप अपनी Bank का Balance Check करने के लिए ब्रांच में जाना काफी मुश्किल है।
इसी को ध्यान में रखकर Bank भी अपने Customers को यह सुविधाएँ देने लगी है। आप बिना Bank जाए बैंकिंग से सम्बंधित अधिकतर काम घर बैठे ही कर सकते है।
लगभग सभी Bank हमे Missed call के द्वारा अपने Bank Account Balance देखने की सुविधा देतीं है। आपको अपने Bank में Registered Mobile Number से एक Missed Call देना है। और उसके बाद तुरंत आपको SMS मिलेगा जिसमे आपका Account Balance देख सकते हैं।
Account Balance देखने के लिए:
आपको Bank में Registered Mobile Number से इन Number पर कॉल करे 1800 419 5959 कॉल करने के बाद । Call Automatic Disconnect हो जायेगा । और कुछ ही देर मे आपको SMS मिल जायेगा । जिसमे आप अपना Account Balance देख सकते हैं।
Hindi में Axis Bank Account Balance देखे:-
अगर आप Axis Bank का Balance Hindi भाषा में देखना चाहते है तो आपको दुसरे मोबाइल नंबर पर कॉल करना होता है । 1800 419 5858 इस नंबर कॉल करना है । कॉल अपने आप डिसकनेक्ट हो जायेगा । उसके कुछ ही देर बाद आपके पास मेसेज आएगा जिसमे आपके अकाउंट का बैलेंस हिंदी भाषा में लिखा हुआ मिलेगा।
Advertisement
Mini Statement Check करने के लिए:
अगर आप अपने Axis Bank Account के Last के पाच Transactions की Details देखना चाहते है। तो इस Number को डायल करे 1800 419 6969 डायल करने के बाद Call Automatic Disconnect हो जायेगा। और कुछ ही Seconds मे आपको SMS मिल जायेगा। जिसमे आप अपना Last 5 Time Transactions देख सकते हैं।
Axis Bank Mini Statement in Hindi:-
अपने अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट हिंदी में जानने आपको इस 1800 419 6868 नंबर पर कॉल करना है । उसेक कुछ ही देर बाद आपके पास एक मैसेज मिलेगा। जिसमे हिंदी भाषा में आपके बैंक अकाउंट के लास्ट 3 ट्रांजेक्शन डिटेल लिखी हुई मिल जाएगी। Bank Offical Website.
जाने Axis Bank Customer Care Number:-
- 1860-419-5555.
- 1860-500-5555.
Axis Bank के बारे में और ज्यादा जाने:-
- Online एक्सिस बैंक Net Banking कैसे चालू करे ।
- 4 तरीके से एक्सिस बैंक Bank Cheque Book अप्लाई करे ।
- एक्सिस बैंक ATM Pin Generate & Activate कैसे करे ।
तो दोस्तों आज की यह ब्लॉग पोस्ट केसी लगी ? और आपका कोई प्रशन या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके जरुर बताना धन्यवाद् ।
Nicely done and written my friend!
I started writing myself very recently and have seen lot of writers merely rework old ideas but addd
very little of worth. It’s terrific to read a
helpful article of some genuine value to me, as a reader.
It is actually going down on the list of details I need to emulate as a new blogger.
Reader engagement and material valuue are king.
Many wonderful ideas; you have definitely made it on my list of blogs tto follow!
Continue the great work!
Well done,
Zenia