हेल्लो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेगे की आप Axis Bank ATM Pin Generate & Activate कैसे करे ।
ATM Pin Generate करने के बहुत आप्शन उपलब्द है । जिनमे से आप किसी यह आप्शन का यूज़ करके ATM Pin Generate कर सकते है । हम इस आर्टिकल में सारे आप्शन के बारे में विस्तार से जानेगे । अगर आपने Axis Bank में अकाउंट खुलवाया है और आप एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए महत्वपूर्ण है ।
ATM Pin Generate करने के तरीके:-
- Net Banking
- Mobile Banking
- ATM
- Customer Care

Net Banking से Axis Bank ATM PIN Generate करे:-
- सबसे पहले आपको Axis Bank की Net Banking में लॉग इन करना है ।
- लॉग इन होने के बाद आपको अकाउंट पर क्लिक करना है ।
- उसके बाद आपको Debit Card सलेक्ट करना है ।
- नेक्स्ट स्टेप में आपको More Service सलेक्ट करके Set Debit Card PIN पर क्लिक करना है ।
- अब आप 4 डिजिट का Pin इंटर करके Pin एक बार और इंटर करे । कार्ड की Expiry Date डाले ।
- उसके बाद बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आएगा । Pin एक्टिवेट करने के लिए OTP इंटर करे ।
Mobile Banking से Axis Bank ATM Pin Generate करे:-
- सबसे पहले आपको Axis बैंक के Mobile App में लॉग इन करना है ।
- स्क्रीन में आपको उपर की और Home बटन पर क्लिक करना है ।
- उसके बाद आप बैंकिंग को सलेक्ट करके Services पर क्लिक करे ।
- नेक्स्ट स्टेप पर आपको Debit कार्ड को सलेक्ट करना है ।
- Set/ Reset Pin को सलेक्ट करे ।
- अब आपको 4 डिजिट का Pin इंटर करना है उसके बाद एक बारे दुबारा इंटर करना है ।
- पिन इंटर करने के बाद Mpin इंटर करे ।
ATM से Axis Bank Debit Card Pin Generate करे:-
- आपको Axis Bank के ATM में जाकर आपको अपना कार्ड लगाना है ।
- Set Pin के आप्शन को सलेक्ट करना है ।
- उसके बाद बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर Activation Code जायेगा ।
- Code इंटर करने के बाद आपको बैंक अकाउंट की डिटेल इंटर करनी है ।
- सारी जानकारी देने के बाद आप 4 डिजिट का पिन इंटर करके उसी पिन को दुबार इंटर करे ।
- उसके बाद आपका Axis Bank Debit Card एक्टिवेट हो गया है ।
Call से Axis Bank Debit Card Passcode Generate करना:-
- Passcode जनरेट करने के लिए आपको Toll Free नंबर कॉल करना होगा ।
- 1860-419-5555
- 1860-500-5 555
- सेविंग अकाउंट से रिलेटेड आप्शन 1 नंबर को सलेक्ट करना है ।
- Debit Card से रिलेटेड सर्विस नंबर 4 आप्शन को सलेक्ट करे ।
- अभी PassCode जनरेट करे नंबर 1 आप्शन को सलेक्ट करे ।
- आपको निम्न जानकारी देनी होगी ।
- Debit Card Number.
- Expiry Date Of Your Card.
- Date Of Birth.
- यह सारी जानकरी डालने के बाद बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर Passcode मिल जायेगा ।
- अब आपको दुबारा कॉल डायल करना है ।
- पहले जैसे हमने सलेक्ट किया 1 व् 4 नंबर आप्शन वैसे ही सलेक्ट करे ।
- उसके बाद आपको Generate PIN आप्शन पर क्लिक करना है ।
- नेक्स्ट स्टेप में आपको 2 नंबर आप्शन Activation Passcode को सलेक्ट करे ।
- इस स्टेप में निम्न इनफार्मेशन दे ।
- Debit Card Number.
- Expiry Date Of Your Card.
- Date Of Birth.
- उसके बाद आप अपने हिसाब से Pin इंटर करे और वही Pin दुबारा इंटर करे ।
- अब आपका debit card एक्टिवेट हो गया है उसका आपको मेसेज भी मिल जायेगा ।
Axis Bank के बारे में और ज्यादा जाने:-
- Missed Call से Axis Bank का Balance चेक करे ।
- Online Axis Bank Net Banking कैसे चालू करे ।
- 4 तरीके से Axis Bank Cheque Book अप्लाई करे ।
दोस्तों आज की यह ब्लॉग पोस्ट कैसी लगी । और आपको कोई प्रशन या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है ।