ATM में पैसे कैसे जमा करवाएं

हेल्लो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम सीखेगे की आप ATM से पैसे निकलवाते है पर क्या कभी आपने ATM में पैसे जमा भी करवाए है क्या ? अगर नही तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पड़े आपको पता चल जायेगा की एटीएम में पैसे कैसे जमा करवाते है।

दो तरीके हैं जिनके जरिए आप एटीएम मशीन में कैश जमा कर सकते हैं। पहला आपके ATM Card का उपयोग करने के माध्यम से है और दूसरा Account Number का उपयोग करके है। अब हम जानेगे की एटीएम में पैसे जमा करवाने का क्या तरीका रहता है।

ATM Card से ATM मशीन में पैसे जमा करवाना सीखे

  • सबसे पहले आपको एटीएम कार्ड को मशीन में डालकर अपना पिन इंटर करे ।
  • आपको एक नए पेज पर ले जाएगा, स्क्रीन पर यहां Deposit (जमा) विकल्प पर क्लिक करें।
  • उसके बाद जिस अकाउंट में पैसे जमा करवाना चाहते है उसे सलेक्ट करे हैं।
  • अब आपको एटीएम मशीन में पैसे डालने है और Continue पर क्लिक करें।
  • मशीन पैसो को छाँटेगी और स्क्रीन पर बताएगी की कितने पैसे जमा करने के योग्य है ।
  • नोट मशीन में डालते समय नोट के चारो कोने और नोट सही हो तो मशीन नोट वापस नही देगी ।
  • अगर सारे नोट मशीन ले लेती है तो आप सबमिट पर क्लिक करे।
  • अगर आपके पैसे जमा हो जाते है तो आपको एक receipt मिलेगी ।
  • एटीएम से दूर होने से पहले अपना बैलेंस चेक करे ले ।

Account Number से पैसे जमा करवाने का तरीका:-

  • “ATM Card के बिना पैसे जमा” पर क्लिक करें।
  • Account Number लिखे। जिसमें आप पैसे जमा करना चाहते हैं।
  • मशीन Account holder का नाम डिस्प्ले करेगी।
  • यदि नाम सही है, तो ‘इंटर ‘ पर क्लिक करें।
  • पैसे जमा स्लॉट में पैसे रखें और “Continue” पर क्लिक करें।
  • मशीन सही पैसो को लेगी और टोटल अमाउंट स्क्रीन पर दिखाएगी।
  • यदि पैसो का टोटल सही है, तो “जमा” पर क्लिक करें।
  • राशि जमा की जाएगी और एक रसीद उत्पन्न की जाएगी।

दोस्तों आप इस प्रकार से एटीएम में पैसे जमा करवा सकते है । आज का यह आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताना । धन्यवाद्,

7 thoughts on “ATM में पैसे कैसे जमा करवाएं”

  1. Uno puede aprender algo nuevo aquí todos los días. Estoy un habitual para la mayoría de los blogs, pero aún no sabía nada de un par de ellos.
    Fanny Saleem Patsis

    Reply
  2. Hello. This article was really motivating, particularly since I was searching for thoughts on this issue last Tuesday. Philly Tracie Emad

    Reply
  3. If you want to use the photo it would also be good to check with the artist beforehand in case it is subject to copyright. Best wishes. Aaren Reggis Sela

    Reply
  4. If you want to use the photo it would also be good to check with the artist beforehand in case it is subject to copyright. Best wishes. Aaren Reggis Sela

    Reply

Leave a Comment