सर्च इन्जन || Search Engine:
खोजना Search कहलाता हैं जिस स्थान पर खोजते है तो वह स्थान Search Engine कहलाता है । जैसे की आपने अभी Google पर सर्च किया की “What is Search Engine” यह प्रकिया ही सर्च इंजन कहलाती है । अपने computer को Internet से जोड़कर किसी भी Web site को देखना तथा उससे सूचना प्राप्त करना बहुत से लोगों का पंसदीदा कार्य है। बहुत से व्यक्ति घण्टों Internet पर Surfing करते है।
लेकिन क्या आप जानते हैं यही कार्य कुछ लोगों के लिए बहुत परेशानि दायक हो सकता है । हां यह सच है तथा ये लोग वे होते है जिन्हें उन Web site का पूरा URL पता नहीं होता है, जिनसे जुड़कर वे सूचना प्राप्त करना चाहते है। ऐसे लोग घण्टों Internet पर Surfing करते रहते है । लेकिन उस Website को नहीं ढूंढ पाते जहां उन्हें वांछित सूचना मिल सकें।
Search Engine कैसे काम करता है ?
Internet के बढ़ते हुए आकार के साथ-साथ यह समस्या और अधिक गहराती जाती है। लोगों की आवश्यकता तथा Internet के बढ़ते हुए के बीच एक ताल मेल बिठाने के लिए एक स्वचलित खोज प्रणाली (Automated Search System) की खोज की गई है। यह प्रणाली वास्तव में एक Software है जो कि User द्वारा दिये गये कुछ Key word के आधार पर उस Web site को ढूंढता है जिसमें वे सभी शब्द शामिल है। इन Computer Program को Search Engine कहा जाता है।
जब इन Search की सहायता से Website को ढुढ़ा जाता है। तो यह अपने सर्च के परिणाम को भी एक अस्थाई Web page के रूप में प्रदर्शित करता है। इन परिणाम वाले Web Page में उन सभी Web Page के नाम होते है जिनमें User के दिये गये Key word आते है। ये सभी नाम Hyper link के रूप में होते है।
जिन पर माउस बटन Click करके पहुंचा जा सकता है Internet पर Website Search करने के लिए बहुत से Search Engine उपलब्ध है। जो कि User के द्वारा दी गई Character String के आधार पर Web site खोज सकता है। यह Character String किसी व्यक्ति का नाम कंपनी का नाम कोई कुंजी शब्द तारीख आदि कुछ भी हो सकता है।
Advertisement
Search Engine के मूल अवयव:
1 स्पाइडर (Spider):-
Robots क्राउल नाम का यह एक विशेष Program हैं जो कि लगातार Internet के Web को Search (Scan) करता रहता है। तथा वहां उपलब्ध सुचनाओं को प्राप्त करता रहता है। किसी भी Web Page से सुचनाओं को एकत्रित करने के बाद Spider वहां उपस्थित अन्य link पर click करके अपनी खोज आगे बढ़ाता जाता है। यह Program लगातार वेब में घुमते रहते है। तथा Search engine की खोज को आसान बनाते है।
2 इन्डेक्स (Index):-
Index एक तरह से Notice board की तरह कार्य करता है। जहां पर खोजे हुए Web page से प्राप्त सूचनाओं को एकत्रित करके रखा जाता है। User के द्वारा की गई Character String को इसे index में ढूंढ कर Web page का link परिणाम स्वरूप प्रदर्शित करता है।
3 सर्च इंजन प्रोग्राम (Search engine program):-
इस Software का कार्य Index में संचित हजारों Web pages को देखकर उन पेजों को पता लगाने की कोशिश करता है। जो कि User द्वारा दिये गये key word के आधार पर खरे उतरते है। वैसे सही देखे तो Search engine का कार्य इस Software Program द्वारा ही किया जाता है। लेकिन बोलचोल की भाषा में वैसे Website को भी Search engine के नाम से जाना जाता है।
WWW क्या है ? इसके बारे में जाने
सर्च इंजन की कार्यप्रणाली (Search engine work method):
वे सभी Web server जो Search engine की सुविधा प्रदान करते है। अपने Hard disc पर एक Data base store करके रखते है जहां Internet पर उपलब्ध कई संसाधनों के पते संचित होते है। Search engine User तथा Data base के मध्य Interface का कार्य करता है। Search engine की सहायता से User अपने key word Web server को देकर उसके Database में ढूंढ सकता है।
कुछ Search engine User द्वार दिये गये key word को उस web page के सिर्फ Title में ढूंढते है। तथा कुछ सम्पूर्ण web page मे उन key word को ढूंढते है। खोज के अन्त में परिणाम में रूप में उन वेबसाईटों के नाम Hyper link के रूप में प्रदर्शित हो जाते है। जिनमें वे key word मिलते है। इन Hyper link पर click करके हम उन web pages तक पहुंच सकते है।
सर्च इन्जिनों का बर्गीकरण:
1 वेब आधारित सर्च इन्जिन (web based search engine):
इसमें उन web site को लिया जाता है। जहां पर website ढूंढने की सुविधा दी जाती है। इन website के पास अपना एक Data base Server होता है। जिसमें से ढूंढकर वे User को उसका इच्छित web site URL दे सकते है। अपने Spider Program की सहायता से ये वेब साईट को ढूढकर अपने डाटा बेस में उनके link डालते जाते हैसर्च इंजन
2 वेब डाइरेक्ट्रीयां (web Directory):
Search Engine Software के विपरित web Directory उन websites का links अपनी डाइरेक्ट्री में संचित करके रखती है जो कि उन्हे रखने के लिए दी गई है।
3 हाइब्रिड(Hybrid):
Hybrid की श्रेणी में उन Website को शामिल किया जा सकता है जिनमें Search Engine तथा Web Directory दोनों के गुण पाये जाते है। अर्थात् ये सक्रिय रूप में पूरे www world wide web में खोजते है तथा इनके पास अपनी Directory भी होती है जिसमें से भी अपनी Search कर सकते है।
विभिनन सर्च साईटे:
- Yahoo.com
- Google.com
- Infoseek.com
- MSN.com
- Altavista.com
- Metasearch.com
मुख्य तीन Search engineहै:
1 Yahoo.com:-
यह साईट Search engine के साथ साथ user की और भी कई सुविधाए प्रधान करता है।
- Greetings
- Shopping
- Chat
- Geocities
- Games
- Movies
- Music
- Horoscope etc.
2 Google.com:
यह website मुख्य रूप से वेब साईटों को ही Search करने के लिए बनाई गई है। यह Search engine और कोई सुविधाएं प्रधान नही करता है।जैसे Yahoo.com करता है। इस सर्च इंजन की मुख्य विशेषता यह है कि यह निम्न भाषाओं के द्वारा भी web site को Search करने की सुविधा देता है।
- हिन्दी
- बंगाली
- तेलगु
- मराठी
- तमिल
3 MSN.com:
यह Search engine किसी भी site करने के साथ साथ और भी कई सुविधाए User को प्रधान करता है।
- Careers & Jobs
- Entertainment
- Games
- Health
- House&Home
- Money
- News
- Shopping
- Travel
- Sports.etc
Summary:-
आज के इस अर्टिकल में हमने देखा की Serch engine क्या है और कितने प्रकार के होते है तो आज का यह आर्टिकल केसा लगा कमेंट करके जरुर बताना।