Pan Card Status || पैन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें

हेल्लो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेगे की पैन कार्ड स्टेटस् कैसे चेक करते है ।

जब हम Offline Pan Card के लिए अप्लाई करते है तो हमारे Pan Card को आने में 20 – 25 दिन लग सकते है और जब हम Online Apply करते है तो 15 – 20 दिन के लिए कहते है Pan Card कैसे बनाये जानने के लिए क्लिक करे

अगर आपने अपने Pan Card के लिए Online Apply किया है। तो आपको एक Acknowledgement slip मिली होगी। जिस पर Acknowledgement no. होंगे। इस Number से आप Pan Card Status Check कर सकते है।

    1. सबसे पहले आपको नीचे दिए गए इस link पर जाना होगा ।
  1.  https://tin.tin.nsdl.com/pantan/StatusTrack.html  Pan Card Status in hindi
  2. उसके बाद कुछ इस तरह का page open होगा ।
  3. उसमे दिये गए Application Type में PAN-New / Change Request के option को सेलेक्ट करना होगा ।
  4. उसके बाद Acknowledgement Number के कोलम में अपने Acknowledgement no. डाल देने है ।
  5. उसके बाद नीचे Verify Status of Application में image text दिया होगा ।
  6. उसे – Enter the code shown के कोलम में सही-सही भरकर Submit के option पर click कर देना है ।
  7. जिसके बाद अगर आपका Pan Card बन गया होगा तब ।
  8. आपको Pan Card Number मिल जाएंगे, नहीं तो आपको Pan Card के Process की जानकारी मिल जाएगी ।

By Name:-

जब हम Pan Card बनाने जाते है । तो हमे एक Acknowledgement Number की silp देते है। वो silp आपके पास नहीं है तो भी आप अपने पैन कार्ड का स्टेटस देख सकते है । अगर आप अपना Pan Card Status अपने Name के द्वारा Check करना चाहते है । आपको Income Tax की Website पर जाकर अपने नाम के द्वारा अपने Pan Card के Status को Check सकते है ।

  1. सबसे पहले आपको नीचे दिए गए इस link पर जाना होगा ।
  2. Incometaxindiaefiling.gov.in
  3. उसके बाद जो पेज open होगा ।
  4. उसमे आपको अपना जात, बीच का नाम और आपका नाम भरना है ।
  5. उसके बाद Status जिसमे आपको Individual Select करना है ।
  6. उसके बाद Gender Select करके, DOB Enter करना ।
  7. और अपना Pan Card बनाते समय दिया गया Mobile Number डालना है ।
  8. सब भरने के बाद Submit पर Click कर देना है ।
  9. जिसके बाद आपके द्वारा दिए गए Mobile Number पर एक OTP आएगा ।
  10. उसे भरकर Validate पर Click कर देना है ।
  11. जिसके बाद आपको अपने Pan card का status मिल जाएगा ।

Recent Posts:-

दोस्तों आज की यह ब्लॉग पोस्ट Pan Card Status Check कैसी लगी ? और आपका कोई प्रशन या सुझाव है  यह ब्लॉग पोस्ट कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताना।

Advertisement

Leave a Comment