Aadhar Card || आधार कार्ड कैसे बनाये

हेल्लो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेगे की Aadhar Card कैसे  बनवाएं

Aadhar Card के बारे में जाने :-

Aadhar Card हर Indian की Biometric पहचान है। सरकार इस एक भारतीय के पहचान के रूप में आवश्यक करने जा रही है। अगर आपका आधार कार्ड नहीं बना है तो इसके लिए आपको इधर उधर जानने की जरूरत नही है अब Aadhar Card के लिए Appointment लेकर इधर उधर जानें से बचा जा सकता है। इसके लिए UIDAI एक एक स्कीम लेकर आई है। अंतर्गत आधार कार्ड Appointment के लिए आप अपनी इच्छा के अनुसार Date और Time भी चुन सकते हैं। इससे आपका Time बच जायेगा इधर उधर ज्यादा नही जाना होगा। Aadhar Card बनवाने की प्रोसेस को सरल बनाने के लिए नया और अलग Appointment लेटर Online जारी किया है।

महत्वपूर्ण बात कृपया ध्यान दें:-

आप Aadhar Card Online नहीं बनवा सकते है आप केवल चुनिंदा Aadhar Card Centre में एक नियुक्ति Appointment Date के लिए Online Apply कर सकते है। Online Appointment के साथ या उसके बिना, आधार कार्ड बनवाने के लिए, आपको शारीरिक रूप से आपके किसी नज़दीकी आधार कार्ड Centre में जाना जरुरी है।

सभी आधार कार्ड Centre में यह Online Appointment की सुविधा नहीं है क्या आपके किसी नज़दीकी आधार कार्ड Centre में Online Appointment की सेवा उपलब्ध है, Online Appointment लेने के बाद आवश्यक Documant तैयार करें और Appointment Date और Time समय पर आधार कार्ड Centre में जाएँ | किन किन डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है

डाक्यूमेंट्स की सूची Aadhar कार्ड के लिए :-

  • पासपोर्ट.
  • पैन कार्ड.
  • राशन / सार्वजनिक वितरण प्रणाली के फोटो कार्ड.
  • वोटर ID.
  • ड्राइविंग लाइसेंस.
  • जन्म प्रमाण पत्र.
  • पेंशनभोगी फोटो कार्ड.
  • स्वतंत्रता सेनानी फोटो कार्ड.
  • किसान फोटो पासबुक.
  • CGHS / ECHS फोटो कार्ड.
  • डाक विभाग द्वारा जारी किए गए नाम और फ़ोटो होने का पता कार्ड.
  • राजपत्रित अधिकारी या तहसीलदार द्वारा लेटरहेड पर जारी किए गए फोटो की पहचान वाले प्रमाणपत्र.
  • विकलांगता पहचान पत्र / संबंधित राज्य / संघ शासित सरकारों .

Aadhar Card Form कहाँ से ले?:-

आप आधार कार्ड Centre में ही आधार कार्ड Form प्राप्त कर सकते है, या आप Online Aadhar Card Form Download कर सकते है। आधार कार्ड Centre में Time बचाने के लिए आप पहले से आधार कार्ड Form Download करके भर कर तैयार रख सकते है ।

Advertisement

Aadhar Card Centre पर आधार कार्ड बनवाने की प्रक्रिया के तहत आपके Photo, Finger Print और आयरिश Scan लिए जायेंगे अपनी दी गयी जानकरी की जांच और आवश्यक सुधार आप आधार कार्ड बनाने के दौरान ही वहीँ आधार कार्ड Centre पर कर सकते हैं Apply करने के दोरान आपको आधार कार्ड की Slip दी जाएगी ।

जिसमे Application Number और आपकी अन्य Information होगी जब आधार कार्ड बन कर तैयार हो जायेगा तब आप इस Slip के Application Number से Duplicate Aadhar Online Download कर सकेंगे ।

Recent Posts:

दोस्तों आज का यह ब्लॉग पोस्ट कैसी लगी । और इस ब्लॉग पोस्ट के लिए कोई भी सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके जरुर बताना ।

Leave a Comment